टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शीर्ष दो में बने रहना लक्ष्य था : धोनी

धोनी का लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाना था ताकि मौजूदा चैंपियन टीम की अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित रहे।

01:39 PM May 06, 2019 IST | Desk Team

धोनी का लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाना था ताकि मौजूदा चैंपियन टीम की अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित रहे।

मोहाली : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाना था ताकि मौजूदा चैंपियन टीम की अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित रहे। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘अगर आप मैच नहीं जीत सकते तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि विपक्षी टीम अधिक से अधिक ओवरों में लक्ष्य हासिल करे।

Advertisement

हां यह हमारे दिमाग में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मैच जीतना चाहते थे लेकिन अगर विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आपको तुरंत ही उससे सामंजस्य बिठाकर चलना होता है।’ किंग्स इलेवन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टीम को अगले सत्रों के लिये कोर ग्रुप तैयार करना होगा।

अश्विन ने कहा, ‘हम क्वालीफाई नहीं कर पाये लेकिन हमें अगले कुछ सत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कोर ग्रुप तैयार करना होगा। चेन्नई, मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद इसका फायदा उठाते रहे हैं। हमें अब भविष्य पर ध्यान देना होगा।’

Advertisement
Next Article