W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विदेश में नौकरी करने वाले प्रदेश के इच्छुक युवाओं के सरकार कर रही है मुकम्मल तैयारी: श्रम मंत्री

जिवेश कुमार – मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के शासी निकाय की पंचम बैठक, प्रतिबिम्ब सभागार, नियोजन भवन, पटना में संपन्न।

04:34 PM Feb 03, 2022 IST | Ujjwal Jain

जिवेश कुमार – मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के शासी निकाय की पंचम बैठक, प्रतिबिम्ब सभागार, नियोजन भवन, पटना में संपन्न।

विदेश में नौकरी करने वाले प्रदेश के इच्छुक युवाओं के सरकार कर रही है मुकम्मल तैयारी  श्रम मंत्री
Advertisement
पटना संवादाता जिवेश कुमार – मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के शासी निकाय की पंचम बैठक, प्रतिबिम्ब सभागार, नियोजन भवन, पटना में संपन्न।
Advertisement
इसका मुख्य उद्देश्य बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के सुरक्षित एव वैद्य उत्प्रवासन तथा इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रहा। वर्ष 2019 से प्रस्थान पूर्व उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को रिक्रुटिंग ऐजेंट के रूप में भी मान्यता मिली है। अबतक इसके बेहतर संचालन और समुचित रूप से सुलभ क्रियान्वयन के लिए शासी निकाय की चार बैठकें तथा कार्यपालक समिति की दो बैठकें आयोजित की जा चुकी है।
बैठक के दौरान निम्नांकित मुख्य बिन्दुओं पर बल देते हुए, प्रदेश के युवाओं को उचित मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने पर आम सहमती बनी:
विदेशों में अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए सहायता करना तथा विदेशों में कार्य करने हेतु इक्छुक भारतीय को उचित नियोजन प्राप्त करने में सहायता देना।
Advertisement
विदेशों में नियोजन अवसरों की खोज करना तथा उन्हें गलत तरीके से भर्ती करनेवाले दलालों एवं बाह्य नियोजकों द्वारा शोषण किए जाने से बचाना। नियोजनालय अधिनियम एवं अन्य प्रयुक्त संविधियों के उपबंधों के अधीन कुशल, तकनीकी, प्रायः तकनीकी या शिक्षित व्यक्ति के भारत या बाह्य देशों में नियोजन को प्रोत्साहन देना।
वैसे देशों में उन्नयकों के सहयोग से स्वयं की या सरकार की ओर से विदेशी संयुक्त उपक्रमों को प्रोत्साहित, स्थापित, उपक्रमित एवं कार्यान्वित करना, जिसके कारण बाह्य देशों में आवासन करनेवाले भारतीयों की नियोजन संभावना शक्ति बढ़े।
भारत में परियोजनाओं के लिए बाह्य देशों में आवासन करनेवाले भारतीयो या किसी अन्य वित्तीय संस्थानों से आवश्यक वित्तीय संस्थानों की उगाही तथा स्वयं या किसी सरकार या संस्था या भारत के बाहर किसी निगमित निकाय की वित्तीय भागीदारी के सहयोग से औद्योगिक, रचनात्मक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना।
बाह्य देशों में नियेाजन हेतु कुशल अर्द्ध कुशल एवं अकुशल कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्य करना। आवेदकों की उपयुक्त्ता निर्धारण हेतु व्यवसायिक जाँच को संचारित करना तथा चयन हेतु साक्षात्कार पर्षद का गठन करना।
नियोजन हेतु चयनित आवेदकों के लिए अल्पकालिन शिक्षण/रिफ्रेशर पाठयक्रम की व्यवस्था करना।क्षेत्रीय पारपत्र का कार्यालय से बेहतर समन्वय स्थापित करना। संभावी प्रवाशियों को विमानपत्तन कर, नियम तथा विनियम सहित देशों के विभिन्न नियमों आचारों एवं शिष्टाचारों से अवगत कराने हेतु गोष्ठी/कर्मशाला की व्यवस्था करना।
ब्यूरो के उद्देश्यों के समान उद्देश्य रखने वाले किसी व्यक्ति, कम्पनी या फर्म के साथ समझौता करना। जिससे किसी व्यक्ति, संस्थान या राज्य सरकार या भारत सरकार से अनुदान, अर्थ सहायता, ऋण या किसी अन्य प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त करना ताकि उद्देश्यों का प्राप्त करने में अपनी गतिविधियां जारी रखने के लिए ब्यूरो को सामर्थ्यवान बनाया जा सके।
बिहार से विदेश जानेवाले कामगारों के हितों की सुरक्षा हेतु एवं इमीग्रेशन ऐक्ट, 1983 के कार्यान्वयन हेतु राज्य सरकार के अनुरोध पर बिहार में उत्प्रवासी संरक्षी कार्यालय विदेश मंत्रालय द्वारा नियोजन भवन के पांचवा तल्ले बी ब्लॉक में कार्यरत है। जो अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है।
बिहार से वैसे कामगार जिनके लिए E-migration Clearance आवश्यक है और जिनके लिए प्रस्थानपूर्व प्रशिक्षण भी आवश्यक है, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को विदेश मंत्रालय एवं श्रम संसाधन विभाग के सहयोग से प्रशिक्षित भी किया गया है। जो अपनी सेवा दे रहे हैं।
बिहार से रोजगार के लिए विदेश जानेवाले कामगारों के लिये ब्यूरो के द्वारा प्रस्थानपूर्व उन्मुखीकरण केन्द्र नियोजन भवन पटना, संयुक्त श्रम भवन, गया, मुजफ्फरपुर, दरंभगा में भी कार्य कर रहा है। इन केन्द्रों पर विदेश मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेंट पोटर्ल से संचालित है। साथ ही कामगारों को ठगी एवं शोषण से बचाने के लिये ब्यूरो द्वारा अप्रवासन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय रोजगार मेला में स्टॉल लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसे निरंतर जारी रखने पर निर्णय लिया गया|मंत्री ने उपरोक्त बिन्दुओं पर विशेष रूप से बल देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार राज्य के युवाओं को देश विदेश में रोजगार दिलाये जाने हेतु कार्यरत है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण, टाटा टेक के साथ मिलकर आई टी आई का उन्नयन कर CoE बनाया जाना है| हमारा संकल्प है सभी को आर्थिक और सामाजिक आजादी के साथ उचित सम्मान देना है| जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में शासी निकाय के सदस्य, अपर मुख्य सचिव, श्री बजेश मेहरोत्रा, सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधकी, श्री लोकेश कुमार, सचिव श्रम संसाधन विभाग, श्री संदीप आर पूडलकट्टी, PoE, श्रीमति तविशी बहल पाण्डेय, निदेशक E&T, श्री विजय प्रकाश मीणा, श्री सचिन  चन्द्र, उपाध्यक्ष, CII, श्री फिरोज आलम, आंतरिक वित्तीय सलाहकार, वित्त विभाग, श्री अनिल कुमार सिन्हा, सचिव BIA, श्री अमित मुखर्जी, सेक्रेट्री जेनरल, BCCI, OSD BCCI और श्री मोबिन अली अंसारी, संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधकी के साथ समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के श्री अजित सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×