सरकार ने कहा- जम्मू कश्मीर में 2020 से अब तक कुल 9 कश्मीरी पंडितों की हुई हत्या
सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में 2020 से नौ कश्मीरी पंडितों की हत्या कर दी।
06:47 PM Dec 14, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
सरकार ने राज्यसभा में बुधवार को एक आकड़ा साझा करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में 2020 से अब तक कुल 9 कश्मीरी पंडितों की कथित तौर से हत्या कर दी गई है।
Advertisement
मंत्री ने कश्मीरी पंडित पर कही यह बात
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2022 और 2021 में चार-चार कश्मीरी पंडित मारे गए जबकि 2020 में एक कश्मीरी पंडित आतंकवाद का शिकार हुआ।

Advertisement
राय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन साल में सुरक्षा पर करीब 2,815 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि 2019-20 में 1,267 करोड़ रुपये, 2020-21 में 611 करोड़ रुपये और 2021-22 में 936 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
Advertisement