For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भीलवाड़ा में महेश नवमी महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल

महेश नवमी महोत्सव में राज्यपाल की विशेष उपस्थिति

06:38 AM Jun 02, 2025 IST | Aishwarya Raj

महेश नवमी महोत्सव में राज्यपाल की विशेष उपस्थिति

भीलवाड़ा में महेश नवमी महोत्सव में पहुंचे राज्यपाल

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भीलवाड़ा में महेश नवमी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने माहेश्वरी समाज की व्यवसाय और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका की सराहना की। राज्यपाल का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया।

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे रविवार शाम को भीलवाड़ा पहुंचे। वे नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल हुए। स्मृति वन के समीप रामेश्वरम स्थल पर राज्यपाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत-सत्कार किया गया। राज्यपाल ने यह भी कहा कि माहेश्वरी समाज व्यवसाय में तो अग्रणी है ही, साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। सामाजिक भवनों का निर्माण और उपयोग इस समाज की एकजुटता की मिसाल है।

माहेश्वरी समाज की एकजुटता और विरासत पर जोर

राज्यपाल बागडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेश नवमी महोत्सव सिर्फ एक पर्व नहीं है, बल्कि माहेश्वरी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक और औद्योगिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह समाज संख्या में कम हो सकता है, लेकिन देश-विदेश में अपनी आर्थिक ताकत और सामाजिक संगठितता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, “यदि किसी समाज को आर्थिक दृष्टि से सबसे सशक्त कहा जाए, तो वह माहेश्वरी समाज है।”

Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, केंद्र की कठपुतली बताया

भीलवाड़ा की कॉटन इंडस्ट्री और प्रदेश की छवि

राज्यपाल ने भीलवाड़ा की कॉटन इंडस्ट्री की भी प्रशंसा की और कहा कि राजस्थान के लोग अन्य प्रदेशों और देशों में जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनके प्रेरणादायक भाषण से कार्यक्रम में मौजूद लोगों में गर्व और आत्मबल का संचार हुआ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×