For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुरकुरे-चिप्स से लदी गाड़ी में निकली दूल्हे की बारात, यूजर्स बोले- चखना भी लाया है साथ

12:00 AM Feb 22, 2024 IST | Pratibha
कुरकुरे चिप्स से लदी गाड़ी में निकली दूल्हे की बारात  यूजर्स बोले  चखना भी लाया है साथ

Groom Car Decorated Chips Packets: अक्सर शादी में दूल्हे की गाड़ी को फूलों से सजाया जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे (Groom Car Decorated Chips Packets) की कार को फूलों से नहीं बल्कि चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से सजाया गया है।

Groom Car Decorated Chips Packets
Groom Car Decorated Chips Packets

सजावट के कारण वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें इस कार के वायरल होने के पीछे इसकी सजावट है। आपने हमेशा दुल्हे की गाड़ी को फूलों, गुलदस्ता या रिबन से सजी देखा होगा। लेकिन क्या आपने (Groom Car Decorated Chips Packets) कभी चिप्स के पैकेट से कार सजी हुई देखी है। सोचिए अगर आप अपने सामने दूल्हे की गाड़ी को कुरकुरे-चिप्स से सजी देखेंगे तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satyapal Yadav (@ysatpal569)

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ysatpal569 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

कुरकुरे-चिप्स से सजी दूल्हे की कार

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है, बैकग्राउंड में गाना चल रहा है आए हम बाराती, बारात लेकर एक कार चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से पूरी तरह से सजी हुई है। कार पर चिप्स के पैकेट से इस तरह से सजावट (Groom Car Decorated Chips Packets) की गई है कि पूरी कार ही ठक गई है। बाराती कार के अगल बगल धीरे-धीरे चल रहे हैं। कार में कुछ जगह पर थोड़े बहुत गुलाब के फूल भी लगे नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि कार के अंदर दूल्हा भी बैठा हुआ है। बाहर खड़े लोग बड़ी हैरानी से कार को देख रहे हैं।

Groom Car Decorated Chips Packets
Groom Car Decorated Chips Packets

लोगों ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ysatpal569 नाम के यूजर ने 7 फरवरी को शेयर किया था। वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार (Groom Car Decorated Chips Packets) कमेंट्स कर रहे हैं।।एक यूजर ने लिखा- लगता है लड़का खाते-पीते घर का है। दूसरे ने लिखा- दुल्हन को चिप्स-कुरकुरे ज्यादा पसंद होगा। इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×