For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की हैदराबाद शाखा का हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन संपन्न

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब, हैदराबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन के संयुक्त तत्वावधान में एम. डी. सभागार में वरिष्ठïजनों एवं साहित्य पे्रमियों के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।

03:24 AM Apr 06, 2022 IST | Kiran Chopra

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब, हैदराबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन के संयुक्त तत्वावधान में एम. डी. सभागार में वरिष्ठïजनों एवं साहित्य पे्रमियों के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की हैदराबाद शाखा का हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन संपन्न
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब, हैदराबाद एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन के संयुक्त तत्वावधान में एम. डी. सभागार में वरिष्ठजनों एवं साहित्य पे्रमियों के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।  जिसमें शाखाध्यक्ष हर्ष कुमार मुणोत,  मीना मुथा, व सीमा सिंधी (महामंत्री) ने बताया कि हर्षकुमार मुणोत, सलाहकार संपतराज कोठारी,  उपाध्यक्ष जतनदेवी कंकरिया आमंत्रित कवि वेणुगोपाल भट्टड़, नरेन्द्रराय नरेन, प्रवीण प्रणव, सीता राम माने, संतोष कुमार रजा, चंद्रप्रकाश दायमा, अजीत गुप्ता, (विशेष अतिथि), रामकृष्ण पांडे (मंच संचालक), डॉ. अहिल्या मिश्र, सुरेश गुगलिया (संयोजकद्वय), कैलाश भट्टïड़ तथा दीप प्रज्ज्वलन ने लाभार्थी शिवराज रायसोनी मंचासीन थे।
Advertisement
सर्वप्रथम शिवराज रायसोनी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। नीलम सेठी, सीमा सिंधी, ललिता गादिया ने स्वागत गीत  की प्रस्तुति दी। हर्षकुमार मुणोत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि लगभग दो वर्ष बाद रूबरू कार्यक्रम हो रहा है। आप सभी उपस्थित महानुभावों से मिलकर हमें प्रसन्नता हो रही है। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा (नई दिल्ली) के नेतृत्व में 22 से अधिक शाखाएं क्लब की हैं। कोरोना काल में भी उन्होने सभी को व्यस्त-मस्त रखा। हैदराबाद शाखा ने कई विभिन्न कार्यक्रम बुजुर्गों के लिए किए। आगे भी नर्ई योजनाओं पर विचार जारी है। संपतराज कोठारी ने कहा कि हमें स्वस्थ रहना है और व्यस्त भी। आगामी नवम्बर में दीपावली मिलन के अवसर पर 70 एवं इससे अधिक आयु के क्लब मेंबर्स का सम्मान किया जायेगा। ऐसे वरिष्ठïजन शीघ्र ही अपनी फोटो, पता, फोन नबंर क्लब के पदाधिकारियों के पास जमा कराएं। तत्पश्चात शाखा की ओर से उपस्थित सदस्यों, मंचासीन अतिथियों का गुलाल का टीका लगाकर, शॉल व माला से सम्मान किया गया। इस दौरान शाखाध्यक्ष मीना मुथा का वरिष्ठïजनों केे सान्निध्य में सम्मान किया गया।
रामकृष्ण पांडे ने काव्य सत्र का संचालन करते हुए मां शारदे की प्रस्तुति दी। संतोष कुमार रजा, सीताराम माने, चंद्रप्रकाश दायमा, प्रवीण प्रणव, नरेन्द्र राय, अजीत गुप्ता, डॉ.अहिल्या मिश्र, सुरेश गुगलिया, रामपाल डूंगरवाल, विनोद गिरी अनोखा, राहुल सिंघल ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। मंच संचालन में सहयोग करते हुए वेणुगोपाल भट्टïड़ ने राजस्थानी में रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी संपतराज कोठारी, नरेश श्रीश्रीमाल, हर्षकुमार मुणोत, ललिता मुथा रहे। अल्पाहार में बाबू लाल कांकरिया, प्रकाश तातेड़ पानी के लाभार्थी महावीर सेठी, विज्ञापन में वर्धमान बैंक का सहयोग रहा। इस अवसर पर पहचान-पत्रों का वितरण किया गया। कुछ सदस्यों ने नई सदस्यता भी ग्रहण की।
 मदनचंद लुणावत, जे पारसमल कटारिया, वसंत शाह, प्रेम मरलेचा, नीरज सुराणा, हंस सावडिय़ा, अरूण कटारिया, अरूण शाह, विद्या डूंगरवाल, सुरेखा बोहरा, पिस्ता तातेड़, संजू बाफणा, प्रिय कोठारी, अनूप कांकरिया, देववाला लोढ़ा, सीमा लोढ़ा, मनचंदा, संचेती, जगदीश, मयूर व अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। रतनचंद कटारिया ने सबका आभार व्यक्त किया। मीना मुथा व सीमा सिंधी ने प्रथम सत्र का संचालन किया। राष्टï्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Advertisement
हैदराबाद शाखा
 1-5-1078, नियर जैन मंदिर, चैतन्यपुरी, कोटापेट, हैदराबाद-500060। हैल्पलाइन नं. 9848058509 
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×