पवित्र क़ुरान शरीफ़ की बेअदबी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी - शाही इमाम पंजाब
ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज-ए-जुम्मा के बाद मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द कि ओर से मुसलमानों ने नॉर्वे में हुई पवित्र कुरान शरीफ़ की बेअदबी के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए
02:01 PM Nov 30, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना : ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज-ए-जुम्मा के बाद मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द कि ओर से मुसलमानों ने नॉर्वे में हुई पवित्र कुरान शरीफ़ की बेअदबी के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे सरकार का पुतला फुंका और पवित्र क़ुरान शरीफ़ को जलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि नॉर्वे की एंटी इस्लाम संस्था पवित्र क़ुरआन शरीफ़ को जला कर शायद यह समझ रही है कि वह दुनिया से मुसलमानों को खत्म कर देंगे जबकि इस्लाम का इतिहास है जहां जहां भी क़ुरान शरीफ़ को जलाने की कोशिश की गई वहां वहां इस्लाम पहले से ज्यादा ओर मजबूत होता है ।
Advertisement
शाही इमाम ने कहा कि पवित्र क़ुरान पाक मुसलमानों को अपनी जान से ज्यादा प्यारा है क़ुरान शरीफ़ दुनिया भर के इंसानों के लिए भलाई ओर बराबरी की बात करता है जो कि जुल्म करने वालों को अच्छी नहीं लगती, शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी ने कहा कि नार्वे में इस्लाम विरोधी प्रदर्शन के बीच पवित्र क़ुरान को जलने से बचाने वाला नौजवान उमर इल्यास आज दुनिया भर के मुसलमानों का हीरो है हर एक मुसलमान उमर इल्यास को सलाम पेश करता है ।
उन्होंने ने मुसलमानों से कहा कि इस्लाम विरोधी तत्व विश्व भर में मुसलमानों को उग्र करना चाहते हैं लेकिन हमें विरोधियों की इस साजिशों को कामयाब नही होने देना है, शाही इमाम ने कहा कि हम भारत सरकार से भी कहना चाहते हैं कि वह देश के करोड़ों मुसलमानों की भावनाओं से नॉर्वे सरकार को अवगत करवाए।
– रीना अरोड़ा

Join Channel