टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जिसकी वजह से हुई थी T20 World Cup से बहार उसे हरा भारतीय Team ने बनायीं Series में बढ़त

भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनायीं

03:20 AM Oct 25, 2024 IST | Anjali Maikhuri

भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनायीं

विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गयी थी उसका कहीं न कही एक बड़ा कारण न्यूजीलैंड से पहले मुकाबले में मिली बड़ी हार था और अब भारत ने उसी न्यूजीलैंड को हरा कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

Advertisement

इस मैच में जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने खुशी जताई। उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए किए गए प्रयास की तारीफ की। बता दें कि, भारत को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब जीता था। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई। पहले मैच में जीत के बाद मंधाना ने कहा- पिछले डेढ़ से दो महीने का समय कठिन रहा है इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा लगता है। अगर आप क्रिकेट में विश्वास नहीं रखते हैं तो आप सफल नहीं होंगे। मालूम हो कि, हरमनप्रीत को इस मैच के लिए चोट के कारण आराम दिया गया था। उनकी जगह मंधाना ने टीम का कॅप्टेन्सी किया।

मंधाना ने आगे कहा- हमारे बीच चर्चा थी कि हम खराब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर हम अच्छी फील्डिंग करते हैं तो अच्छा रहेगा और 20-30 रन और जोड़ सकते हैं। साइमा ने सूजी का विकेट लेकर हमारे लिए लय बनाई। तेज गेंदबाज साइमा ने पदार्पण में 26 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने कहा- मैं बहुत संयमित रही हूं, टीम अद्भुत है। ईमानदारी से कहूं तो यह सपाट विकेट था। यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग था। लेकिन हमारे गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया और सौभाग्य से यह परिणाम हमारे पक्ष में रहा।

Advertisement
Next Article