W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिकी टोही विमान ने भारत के उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण की निगरानी की

हिंद महासागर के डिएगो गर्सिया इलाके में तैनात अमेरिकी सेना के एक टोही विमान ने भारत के प्रथम उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण की

11:11 PM Mar 28, 2019 IST | Desk Team

हिंद महासागर के डिएगो गर्सिया इलाके में तैनात अमेरिकी सेना के एक टोही विमान ने भारत के प्रथम उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण की

अमेरिकी टोही विमान ने भारत के उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण की निगरानी की
Advertisement

हिंद महासागर के डिएगो गर्सिया इलाके में तैनात अमेरिकी सेना के एक टोही विमान ने भारत के प्रथम उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण की निगरानी की। यह जानकारी सैन्य विमानों की आवाजाही पर निगाह रखने वाली संस्था एयरक्राफ्ट स्पॉट्स ने दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यह घोषणा की थी कि भारत ने अंतरिक्ष में उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र से एक उपग्रह को ढेर करते हुए अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज कराया एवं ऐसी क्षमता हासिल करने वाला संसार का चतुर्थ देश बन गया। इससे पूर्व यह क्षमता विश्व स्तर पर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।

भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका ने अंतरिक्ष में मलबे पर जताई चिंता

कैलिफोर्निया से संचालित होने वाले एयरक्रॉफ्ट स्पॉट्स ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यूएसएएफ आरसी-135एस 62-4128 सीएचएओएस45 डिएगो गर्सिया से 2330 बजे बंगाल की खाड़ी से भारत की एएसएटी उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र परीक्षण की निगरानी के लिए रवाना हुआ।

इसमें कहा गया है कि एक अन्य विमान का इस टोही विमान में ईंधन दोबारा भरने के काम हेतु प्रयुक्त किया गया और वह डिएगो गर्सिया में वापस भी लौट आया।

यह टोही विमान वास्तविक समय के आधार पर आसूचना संबंधी आंकड़ों के एकत्रीकरण, विश्लेषण एवं उनके वितरण का कार्य करता है।

अमेरिका का 12 वर्गमील वाले डिएगो गर्सिया में बना सैन्य केंद्र, हिंद महासागर के मध्य में स्थित है। यह आस्ट्रेलिया, भारत, सऊदी प्रायद्वीप एवं अफ्रीका के पूर्वी तट से समान दूरी पर स्थित है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×