W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'The Kerala Story' को दो साल पूरे, अदा शर्मा ने कहा, लड़कियों की रोल मॉडल बनने पर खुश हूं

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता पर अदा शर्मा का गर्व

07:52 AM May 06, 2025 IST | IANS

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता पर अदा शर्मा का गर्व

 the kerala story  को दो साल पूरे  अदा शर्मा ने कहा  लड़कियों की रोल मॉडल बनने पर खुश हूं
Advertisement

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के दो साल पूरे होने पर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फिल्म ने दर्शकों पर गहरा असर डाला है और वह देश की लड़कियों के लिए प्रेरणा बनकर गर्व महसूस करती हैं। फिल्म की कहानी केरल की लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसने समाज में कई चर्चाएं पैदा की थीं।

5 मई 2023 को बड़े पर्दे पर एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम है ‘द केरल स्टोरी’… इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा। फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है। फिल्म में लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते इस फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा।

आज इस फिल्म को रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने आईएएनएस से बात की और बताया कि क्यों यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

आईएएनएस से बात करते हुए अदा ने कहा, “दर्शक और बॉक्स ऑफिस नाम, पैसे या पारिवारिक पहचान नहीं देखते। वे काम और मेहनत देखते हैं। मैं दर्शकों की आभारी हूं। मैं ऐसे बहुत से लोगों से मिलती हूं, जिन पर फिल्म ने गहरा असर डाला है और सबसे प्यारी बात, जिसकी मुझे बहुत खुशी है कि मैं देश की लड़कियों और महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन पाई हूं।”

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में अदा के शरीर पर चोटों और घावों के निशान साफ नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार का हिस्सा थे।

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इंसान का दिमाग 75 प्रतिशत पानी से बना होता है। पानी की कमी से आपका फोकस, मेमोरी और सोचने की शक्ति पर असर पड़ सकता है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के लिए मुझे कुछ अच्छा पोस्ट करना है, लेकिन इतने सारे फोटोज और वीडियोज हैं कि समझ नहीं आ रहा क्या पोस्ट करूं। सबके साथ बहुत सारे इमोशन्स जुड़े हुए हैं। 5 मई को आपने इतिहास रच दिया। थैंक यू आप सभी को!”

‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा ने एक हिंदू परिवार की लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया था, जो नर्स बनने का सपना लेकर घर से दूर एक कॉलेज में आती है। यहां उसकी मुलाकात आसिफा से होती है। जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि आसिफा आईएसआईएस के लिए लड़कियां भेजने का काम करती है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से लड़कियों को अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

यह फिल्म 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं।

Rahul Vaidya ने Virat Kohli को बताया ‘Joker’,सुर्खियों में रहे बॉलीवुड के ये विवाद

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×