दुष्कर्म की शिकार लड़की का शव लेने से इंकार किया परिजनों ने
NULL
कुरुक्षेत्र : झांसा से लापता लड़की, जिसका शव दुष्कर्म करने के पश्चात जींद जिला के बूढ़ाखेड़ा गांव में मिला था, उसका आज कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और पोस्टमार्टम हाउस के पास धरने पर बैठ गए। परिजन सारे मामले की जांच सीबीआइ से कराने, निर्भया कोष से 50 लाख रुपये देने व लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने कहा कि जब तक उनकी यह मांग नहीं मानी जाती तब तक वह लड़की के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तथा धरने पर बैठे रहेंगे। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
समाचार लिखे जाने तक परिजन इस बात पर अड़े हुए थे कि राज्यमंत्री कृष्ण बेदी उन्हें लिखित में आश्वासन दें, तभी वे लड़की का शव लेंगे, सूत्रों के अनुसार देर सायं तक राज्यमंत्री कृष्ण बेदी मौके पर पहुंचे । हिसार मिर्चपुर कांड, डाबरा गैंगरेप केस, जींद मर्डर केस, मदीना मर्डर केस में न्याय की आवाज उठाने वाले व ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के सदस्य अधिवक्ता रजत कल्सन ने कहा कि झांसा निवासी लड़की के साथ आरोपियों ने बड़ा ही निंदनीय काम किया है। आरोपियों ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने के अलावा गुप्तांगों में बर्बरता करके वह शियाना हरकत की है। उन आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपियों को यूंही खुला नहीं छोड़ा जा सकता है।
धरने पर बैठे लोगों ने सरकार, पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि इस मामले में सीबीआइ जांच कराई जाए और इस मामले में ढील बरते वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
पीडि़त परिवार एसआइटी गठित करने से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा परिवार को निर्भया कोष से 50 लाख रुपये आर्थिक मदद के लिए दिए जाएं। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए और चूंकि आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति भी हो सकते हैं ऐसे में जान की सुरक्षा के लिए परिजनों को दो आर्म लाइसेंस दिए जाएं, जिससे वे अपने परिवार की सुरक्षा कर सकंे। वहीं पीडि़त परिवार को आश्वासन देने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग की बात भी धरने पर बैठे लोगों ने सुनने से मना कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर सिंह, शाहाबाद एसडीएम सतबीर कुंडू, पिहोवा एसडीएम पूजा चांवरिया, पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, डीएसपी सिटी गुरमेल सिंह सहित पुलिस अमला मौके पर तैनात रहा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस मामले में एक एसआइटी गठित कर दी गई है, जबकि चार पुलिस की स्पेशल टीमें जगह-जगह पर छापामारी कर मामले की पड़ताल कर रही है। पीडि़त परिवार ने जिस युवक पर शक जताया है उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुरुक्षेत्र जिला के झांसा गांव से कई दिनों से लापता लड़की का शव गत दिवस जींद जिला के बूढ़ाखेड़ा गांव में पड़ा मिला था। दुष्कर्म करने के पश्चात लड़की के साथ वाहिशायाना हरकत की गई थी।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– रामपाल