Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'केजीएफ चैप्टर 2' का लास्ट पार्ट हुआ वायरल, जो बनी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लास्ट सीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यश और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फैंस ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी खुशी का इज़हार कर रहे है। साथ ही इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ ट्रेंड भी करने लगा है।

03:32 PM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लास्ट सीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यश और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फैंस ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी खुशी का इज़हार कर रहे है। साथ ही इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ ट्रेंड भी करने लगा है।

कन्नड़ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। हालांकि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। तो वहीं, अब यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के बाद ‘केजीएफ चैप्टर 3’ आने के भी संकेत मिले रहे हैं। दरअसल, पहला शो देखने के बाद ही फैंस ने वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए, जिससे साफ पता चल रहा है कि मेकर्स अब ‘केजीएफ 3’ पर काम कर रहे हैं। साथ ही इसके बाद से ही ट्विटर पर ‘केजीएफ चैप्टर 3’ ट्रेंड भी करने लगा है।
Advertisement
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लास्ट सीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यश और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फैंस ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी खुशी का इज़हार कर रहे है। इस वीडियों के सीन में एक्ट्रेस रवीना टंडन दिखाई देती हैं, जो एक फाइल खोलती नज़र आ रही हैं, जिसपर सीआईए लिखा है। जैसे ही इस फाइल को हटाया जाता है तो उसके नीचे एक और फाइल होती है जिस पर‘केजीएफ चैप्टर 3’ लिखा होता है।
‘केजीएफ 3’ को लेकर एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि आखिरी का क्रेडिट सीन बिलकुल मिस मत करना। वहीं, एक ने लिखा कि अब ‘केजीएफ 3’ का इंतजार है। वहीं, एक ने लिखा कि शेर है शमशेर है, सुल्तान है। बता दें, ‘केजीएफ चैप्टर 1’ साल 2018 में 21 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी। और ये सबसे जल्दी 50 करोड़ रुपये कमाने वाली कन्नड़ फिल्म भी बनी थी।
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में अमेरिका-इंडोनेशिया के साथ 16 देशों में किए गए क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी। अब ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देखने के बाद फैंस ‘केजीएफ 3’ को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे है। इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी मेन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान केजीएफ के निर्माता विजय किर्गंदुर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, हमारी प्लानिंग कुछ और भाग तैयार करने की है। मुझे लगता है कि ये बड़ा और बेहतर होगा।
Advertisement
Next Article