लोकसभा ने देर रात 40 मिनट में चार विधेयक किये पारित
लोकसभा ने आज देर रात 40 मिनट में चार विधेयक पारित किये जिसमें मंत्रियों संपचुअरी भत्तों में 30 प्रतिशत कटौती संबंधी विधेयक को पहले ही राज्यसभा की मंजूरी मिल चुकी है।
11:29 PM Sep 20, 2020 IST | Shera Rajput
लोकसभा ने आज देर रात 40 मिनट में चार विधेयक पारित किये जिसमें मंत्रियों संपचुअरी भत्तों में 30 प्रतिशत कटौती संबंधी विधेयक को पहले ही राज्यसभा की मंजूरी मिल चुकी है।
कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा और मंत्री के जवाब के बाद सदन ने 40 मिनट में चार विधेयक पारित किये। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020; राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020; मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक, 2020 और अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 को सदन ने आज मंजूरी प्रदान की।
मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक को इसके साथ ही संसद की मंजूरी मिल गई है। इसमें मंत्रियों के संपचुरी भत्तों में चालू वित्त वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस कटौती से 2.91 लाख रुपये की बचत होगी जबकि विधेयक के गजट आदि की छपाई पर चार लाख रुपये खर्च हो जायेंगे। उन्होंने विधेयक वापस लेने की सरकार की माँग की, जिसे सदन ने खारिज कर दिया। विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया।
अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 को भी सदन ने मंजूरी प्रदान की। इससे किसी भी द्विपक्षीय नेटिंग समझौते को पात्र वित्तीय समझौते का दर्जा मिल जायेगा।
राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को बिना चर्चा के सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक के उद्देश्य एवं कारण संबंधी बयान में बताया गया है कि गुजरात के गाँधीनगर स्थित गुजरात फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और दिल्ली स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान को राष्ट्रीय महत्त्व का दर्जा दिया जायेगा। इससे इन संस्थानों में शिक्षा और सुविधाओं के विकास में भी मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 के तहत गुजरात के गाँधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। यह एक बहु-विधा विश्वविद्यालय होगा।
Advertisement
Advertisement