टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बंबीहा गुट के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर किया कबूलनामा, कहा- ‘कलगीधर के शेरो ने बेअदबी का लिया बदला’

इस घटना के कुछ देर बाद ही कुख्यात गेंगस्टार बंबीहा गुट के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के जरिए पोस्ट डालते हुए समस्त जिम्मेदारी कबूल की है।

02:47 PM Jun 24, 2018 IST | Desk Team

इस घटना के कुछ देर बाद ही कुख्यात गेंगस्टार बंबीहा गुट के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के जरिए पोस्ट डालते हुए समस्त जिम्मेदारी कबूल की है।

लुधियाना : लुधियाना की केंद्रीय जेल में बंद 2 हवालातियों ने एक अन्य कैदी पर लोहे की राडो से हमला करते हुए उसकी टांगे और हाथों की हडिडयां तोड़ डाली। इस घटना के कुछ देर बाद ही कुख्यात गेंगस्टार बंबीहा गुट के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर फेसबुक के जरिए पोस्ट डालते हुए समस्त जिम्मेदारी कबूल की है। पोस्ट में ब्रेकिंग न्यूज के तहत वाहेगुरू जी का खालसा, वाहेगुरू जी फतेह बुलाते हुए दावा किया गया है कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वाले दोषी शख्स को जेल में ही कुटापा (जमकर पिटाई) लगाया गया।

पंजाबी भाषा में सुखप्रीत सिंह बुडढा नामक फेसबुक अकाउंट से यह भी लिखा गया कि साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के अंगोंं की बेअदबी करने वाले दोषी जोकि गांव पंडोरी का सिरसा वालों का प्रेमी है और जिसने अपनी मां की मौत के पश्चात गुस्से में बेअदबी करने के बाद नंगा होकर नाच किया था, उसे कलगीधर के लाडले शेरों (हरसिमरनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह) ने अपनी प्राचीन रिवायतों के मुताबिक जेल में ही बंद सिंह सीमासेखो बाहिबल जोकि दविंद्र बबीहा ग्रुप से संबंधित है, ने दुष्ट पापी को गुरू की बेअदबी का बदला लेते हुए 21 के स्थान पर 51 डालकर वापिस भेजे है। दोषी शख्स की दोनों टांगे और बाजू तोडक़र दुबारा नचाया गया।

उधर इस घटना के बाद अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कैदी जगजीत सिंह ने बताया कि 6 दिन पहले ही बलाचोर पुलिस ने उसे गिरफतार करके लुधियाना जेल भेजा था। आज शाम करीब 5 बजे जब वह चाय पीकर बेरक न. 13 में आ रहा था तो 2 हवालातियों ने लोहे की राडो से उसपर हमला कर दिया।

सेंट्रल जेल सुपरीटेंड शमशेर सिंह के मुताबिक जेल में हवालाती जगजीत सिंह के साथ हुए हमले की जांच जारी है। जगजीत सिंह कुछ दिन पहले ही श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों के कारण जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक वह डेरा प्रेमी है या नहीं, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article