हरियाणा में नहीं रिलीज होगी फिल्म 'पद्मावत', कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
NULL
संजय लीला भंसाली की फिल्म ” पद्मावत ” को भले ही रिलीज डेट मिल गई हो लेकिन रिलीज करने की जगहों की मुश्किल खड़ी होने लगी है। आपको बता दे कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों के बाद अब हरियाणा में भी इस फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट कर पद्मावत पर बैन की पुष्टि की है।
45 मुद्दों को लेकर हुई बैठक में एक मुद्दा हरियाणा में ‘पद्मावत’ के न रिलीज होने का था जिसपर कैबिनेट ने सहमति की मुहर लगा दी। बैठक के बाद मीडिया को फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री कह चुके थे कि सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद फिल्म को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मैंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और हमने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी।
इससे पहले, गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने भी फिल्म रिलीज की अनुमति नहीं दी है। राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने बैन लगा दिया है। वहीं मुंबई और गोवा में पद्मावत को बैन करने की सिफारिश की गई है। गोवा पुलिस ने टूरिस्ट सीजन का हवाला दिया है। वहीं मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी की बात करते हुए फिल्म को बैन करने की बात की है।
बता दें कि फिल्म को लेकर पहले दिन से विरोध हो रहा है और राजपूत करणी सेना ने फिल्म रिलीज करने पर विरोध की धमकी दी है।
अखिल हिमाचल क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश सरकार से फिल्म बैन करने की मांग की है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल राणा ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांग ना मानी तो महासभा सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सीएम अपनी बात से मुकर रहे हैं।
वहीं इससे पहले , हिमाचल प्रदेश में सोमवार को फिल्म पर रोक हटा दी गई। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि वह कला के दीवाने हैं और अगर फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है, तो राज्य में इसकी रिलीज से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
आपको बता दे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ”U/A” सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है। यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।