Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

17 साल के हुए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नक्श , 13 साल बाद पूरी तरह बदला नक्श का लुक

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’जब शुरू हुआ था,तो नक्श का रोल निभाने वाले शिवांश 4 साल के थे। शो को 13 साल बीत चुके है और शिवांश अब 17 साल को हो चुके है । शिवांश की लेटेस्ट तस्वीरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।

11:11 AM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’जब शुरू हुआ था,तो नक्श का रोल निभाने वाले शिवांश 4 साल के थे। शो को 13 साल बीत चुके है और शिवांश अब 17 साल को हो चुके है । शिवांश की लेटेस्ट तस्वीरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’,
टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो है । यह शो साल 2009 से प्रसारित
हो रहा है और अब तक स्टार प्लस चैनल पर आ रहा है । इस शो को कई साल हो गए और इतने सालों
में शो की स्टार कास्ट भी काफी हद तक बदल चुकी है । यह शो जब शुरू हुआ तो हिना खान
और करण मेहरा
अक्षरा और नैतिक के रूप में लीड रोल में थे । हिना और करण के अलाव भी कई
ऐसे लोग थे जो लोगों की नजरों में आए । उनमें से ही एक थे
अक्षरा और नैतिक के बेटे नक्श का किरदार निभाने वाले शिवांश कोटिया। 

Advertisement

 शो में नक्श को लोगों
ने खूब पसंद किया । शो में नक्श काफी क्यूट और प्यारे से बच्चे थे । शो को काफी
साल बीत चुके है । शो की ऑन स्क्रीन स्टार कास्ट तो काफी हद तक बदल गई है , लेकिन
ऑफ स्क्रीन भी काफी लोगों का रूप बदल गया है । बात करें अगर प्यार से नक्श
की , तो 13 साल बीत जाने के बाद नक्श का रूप भी इस कदर बदल गया कि पहली नजर में आप
भी उसे देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे कि यह वहीं नक्श है। 

शो जब शुरू
हुआ था , तो शिवांश 4 साल के हुआ करते थे । उसके बाद काफी साल बीत गए और शो से
छोटे नक्श की एक्जिट हो गई और उनकी जगह बड़े नक्श ने ले ली । शो को 13 साल बीत चुके है और शिवांश अब 17 साल को हो चुके है । शिवांश की
लेटेस्ट तस्वीरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इन तस्वीरों में नक्श मासूम से
बच्चे नहीं, 17 साल के स्मार्ट लड़के के रूप में पोज दे रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो,
शिवांश 10वीं क्लास पास कर चुके
है।


शिवांश ने बचपन
में तो एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया, लेकिन बड़े होने पर शिवांश एक्टिंग के साथ साथ रैप और सिंगिंग भी करते है । शिवांश अपने यूट्यूब चैनल पर रैप और सिंगिंग वीडियो
पोस्ट करते रहते है। इसके साथ ही शिवांश अपनी बहन के साथ अपनी वीडियो बनाते है और शेयर करते
रहते है । यूट्यूब चैनल पर शिवांश के 127K
 सब्सक्राइबर्स हैं ।


शिवांश कोटिया ने सिर्फ
टीवी शो ही नहीं , बल्कि फिल्मों में भी काम किया है । शिवांश को घर घर में पहचान स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या
कहलाता है’ में नक्श का किरदार अदा करके पहचान मिली । इस शो के अलावा शिवांश श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’
में नजर चुके है । इसके अलावा शिवांश कोटिया कई विज्ञापनों में भी काम कर चुके है ।  

 

Advertisement
Next Article