लोकसभा चुनाव में पार्टी की अगली रणनीति आमजनों के हक-हकूक की लड़ाई : अरूण कुमार
प्रमोद कुमार सिंह, रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा, खुर्शीद अनवर, सुरेन्द्र गोप, माया श्रीवास्तव समेत सभी जिला के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
पटना : राष्ट्रीय समत पार्टी सेकुलर के प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों की संयुक्त बैठक की गयी। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और बिहार के जनमानस के हक-हकूक की लड़ाई किस तरह से की जाये। बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय समाजवादी मोर्चा के संरक्षक सह सांसद डा. अरूण कुमार ने कहा कि किसानों के बदहाली के चलते पांच राज्य में भाजपा की हार हुई है।
किसानों को शोक इनको लग गया। अगला रणनीति केन्द्र सरकार किसानों का कर्ज माफ करे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बिन्द, विज्ञान स्वरूप सिंह, तारिणी प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा, खुर्शीद अनवर, सुरेन्द्र गोप, माया श्रीवास्तव समेत सभी जिला के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।