For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लगातार वाराणसी में बढ़ रहा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा, लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

12:07 PM Oct 03, 2023 IST | NAMITA DIXIT
लगातार वाराणसी में बढ़ रहा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा  लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

देश के कई राज्यों में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे है। अब वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने डेंगू मरीजों का सही आंकड़ा जारी नहीं करने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 140 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है।इस दौरान लोगों का कहना है कि रिपोर्ट में डेंगू मरीजों की संख्या को कम दर्शाया गया है। एक महीने से डेंगू और मलेरिया का प्रकोप जारी है।
70 हॉटस्पॉट में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले
आपको बता दें DMO की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 140 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा चिह्नित किए गए 70 हॉटस्पॉट में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी जा रही है। मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा, जिला अस्पताल दीनदयाल और BHU में डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि, मरीजों में वायरल फीवर के लक्षण भी देखे जा रहे हैं।
डेंगू मलेरिया से बचने के लिए हर आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह
दरअसल, बुखार आने पर मरीजों को डेंगू और मलेरिया का डर सता रहा है। स्थानीय निवासी अमन सिंह के परिवार में तीन सदस्य बुखार से पीड़ित हैं. डेंगू की जांच के लिए सैंपल दिया गया था। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में तकरीबन 2 से 3 दिन लग गए। रोग का पता नहीं चलने पर मरीज को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू मलेरिया से बचने के लिए हर आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दे रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×