टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नाबालिग युवती की दर्दनांक घटना से सबको दर्द

NULL

01:31 PM Jan 15, 2018 IST | Desk Team

NULL

जींद : दिल को दहलाने वाली अर्धनग्न नाबालिग युवती की जिले के गांव बूढ़ाखेड़ा में शनिवार को लाश मिलने से जो सनसनी का माहौल बना, उसकी गर्माहट के कारण रविवार को लोगों में जो दर्द बना उसमें जमकर गुस्सा दिखाई दिया। दलित संगठनों ने तो इस घटना के विरोध में असामाजिक तत्वों का पुतला फूंकते हुए पुलिस से मामले की तह तक पहुंचने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाने की मांग की। इसके अलावा जींद के विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने भी युवती के साथ की गई इस दर्दनांक घटना को लेकर भाजपा सरकार को जमकर लपेटे में लिया।

सवाल उठ रहे है कि जींद जिले की पुलिस इस मामले में अभी तक कहां पहुंची है और उसने असामाजिक तत्वों की तलाश में क्या-क्या कदम उठाएं है, यह बताने से खाकी वर्दी डाले हुए अधिकारी बचते हुए नजर आएं। 15-16 साल की युवती की लाश बूढ़ाखेड़ा माइनर के नजदीक कैसे पहुंची और कौन उसको लेकर यहां आएं। वे यहां किसके ठिकाने पर ठहरे तथा युवती के साथ रेप करने वाले एक-दो थे या फिर चार, कुछेक ऐसे सवाल है, जिनको खाकी ने तलाशना है। लेकिन इन सवालों को लेकर रविवार शाम तक रहस्य ही बना हुआ था। पुलिस के आला अधिकारी जिस तरह से मीडिया से बच रहे थे, उसके लिहाज से कहा जा सकता है कि वे अभी तक इस दर्दनांक घटना की तह तक नहीं पहुंच पाएं है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

– संजय शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article