Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PAK यूनिवर्सिटी का अजीब फरमान, कहा- छात्र-छात्राएं छह इंच की दूरी बनाकर चलें

NULL

03:05 PM May 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने अजीबो गरीब फरमान सुनाया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। यूनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं को एक साथ चलते हुए छह इंच की दूरी बनाकर रखने के लिए कहा है। छात्रों को इस नियम का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बता दें, ये नियम यूनिवर्सिटी के कराची, लाहौर और इस्‍लामाबाद के कैंपस में लागू होगा।

यूनिवर्सिटी के प्रवक्‍ता ने इस नियम का बचाव करते हुए कहा, छह इंच दूरी कोई वास्‍तविक पैमाना नहीं है। इसका आशय महज छात्र-छात्राओं के बीच पर्सनल स्‍पेस को कायम रखना है। यूनिविर्सिटी के इस फरमान का अब कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। ऑल पाकिस्‍तान यूनिवर्सिटीज अकेडमिक स्‍टाफ एसोसिएशन फेडरेशन (FAPUASA) ने बाहरिया यूनिवर्सिटी को खत लिखकर इस नियम को वापस लेने को कहा है।

एफएपीयूएएसए के अध्यक्ष डॉ कलीमुल्लाह बारेच ने कहा कि, ‘इस नोटिस से छात्रों के बीच भ्रम पैदा हो गया है। इसे तत्काल वापस लिया जाए। वही, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेजेज के लेक्चरर ताहिर मलिक ने कहा, ‘छह इंच की दूरी बनाना मेरी समझ से बाहर है। यूनिवर्सिटी कैसे छह इंच की दूरी नापेगा। फिलहाल इस नोटिस के विरोध के बावजूद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे वापस लेने को तैयार नहीं दिख रहा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Advertisement
Next Article