'पिक्चर अभी बाकी है', जाति जनगणना के बाद क्या करेंगे Tejashwi, शेयर किया पूरा प्लान
तेजस्वी का आरक्षण मास्टरप्लान, बिहार चुनाव में नया मोड़
तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना के ऐलान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना मास्टरप्लान जारी किया। उन्होंने आरक्षण के विस्तार की योजना बनाई है, जिसमें पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र और निजी क्षेत्र में आरक्षण शामिल है। तेजस्वी का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है, अभी कई और काम करने बाकी हैं।
केंद्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने के ऐलान के बाद अब देश की सियासत क्रेडिट वार शुरू हो गया है। जाति जनगणना का पुरजोर विरोध करने के बाद जब बीजेपी ने अचानक इसे कराने का ऐलान किया तो विपक्ष खुशी से झूम पड़ा। राहुल से लेकर तेजस्वी तक सभी अब इसका क्रेडिट ले रहे हैं। भाजपा का दावा है कि इससे कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी, लेकिन विपक्ष का कहना है कि उन्होंने मोदी सरकार को देश में जाति जनगणना कराने के लिए मजबूर कर दिया। यह घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि आने वाले दिनों में बिहार में चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर पहले से ही सियासत गरमाई हुई है। इस बीच तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि यह तो बस शुरूआत है अभी और भी कान कराना बाकी है।
‘पिक्चर अभी बाकी है’
शुक्रवार (02 मई 2025) को उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जाति जनगणना तो बस शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है।” बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आरक्षण को लेकर अपना मास्टरप्लान जारी किया। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “संकीर्ण सोच वाले और नकारात्मक समानता विरोधी संघी/भाजपाई लोग ऊंची मानसिकता के साथ इस पर भी हमें गाली देंगे, लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टरस्ट्रोक कहेंगे। कितने खोखले हैं ये लोग?”
अब आगे क्या करेंगे तेजस्वी यादव?
पिछड़ों/अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
निजी क्षेत्र में आरक्षण
ठेकेदारी में आरक्षण
न्यायपालिका में आरक्षण
मंडल आयोग की बची हुई सिफारिशों को लागू करेंगे
जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देंगे
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा
बिहार के लिए विशेष पैकेज
किसे मिलेगा जाति जनगणा का क्रेडिट ?
बता दें कि जाति जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष श्रेय ले रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने विपक्ष से जाति जनगणना जैसा बड़ा मुद्दा छीन लिया है। दूसरी ओर विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जाति जनगणना की घोषणा की टाइमिंग पर भी सवाल उठा रहा है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने तो यहां तक कह दिया है, “बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने बुधवार को जाति जनगणना को लेकर जिस जल्दबाजी में फैसला लिया, उससे मुझे यकीन हो गया है कि यह बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है।”
‘हमारे पुरखों, लालू यादव और समाजवाद की हुई जीत’, Caste Census के फैसले पर बोले तेजस्वी यादव