For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से फिर शुरू, पहले सप्ताह में रहा था कामकाज ठप

2 दिसंबर को भी शुरू होते ही फिर स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

05:55 AM Dec 02, 2024 IST | Aastha Paswan

2 दिसंबर को भी शुरू होते ही फिर स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज से फिर शुरू  पहले सप्ताह में रहा था कामकाज ठप

पहले हफ्ते एक दिन भी अच्छे से नहीं चल पाया दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र

29 नवंबर को स्थगित की गई दोनों संसद की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे से फिर से शुरू हो चुकी है। अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के द्वारा किए हंगामों के कारण अब तक संसद के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र ठीक से नहीं चल पाया है। संसद के पहले सप्ताह में संसद की कार्यवाही विपक्ष के द्वारा किए हंगामों के कारणवश एक दिन भी ढंग से नहीं चल पाई। इस बीच, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर , कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन कार्यालय में उनसे मिले ।

लोकसभा महासचिव को मिला एक साल का विस्तार

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को एक साल का विस्तार दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्पल कुमार सिंह का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सिंह ने 1 दिसंबर, 2020 को लोकसभा महासचिव का पदभार संभाला था और इससे पहले भी कई मौकों पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है।

फिर स्थगित हुइ लोकसभा

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी रहा। विपक्षी सांसद सदन के भीतर अदाणी मामले, संभल हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग रखते हुए नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×