W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुम्बुल तौकीर को हद से ज्यादा सपोर्ट करने पर बिग बॉस के मेकर्स पर उठा सवाल, कहा- घरवालों के साथ हो रहा पक्षपात!

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट दर्शकों को खूब मसाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्यों की इस सीजन में कुछ चीजों में बदलाव भी किया गया हैं। जहां इस सीजन में बिग बॉस खुद खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। और कंटेस्टेंट की हर गलतियों का उसी वक़्त पर्दा फास कर रहे हैं। लेकिन अब बिग बॉस के इसी गेम और सपोर्ट को लेकर दर्शको ने बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।

01:23 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट दर्शकों को खूब मसाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्यों की इस सीजन में कुछ चीजों में बदलाव भी किया गया हैं। जहां इस सीजन में बिग बॉस खुद खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। और कंटेस्टेंट की हर गलतियों का उसी वक़्त पर्दा फास कर रहे हैं। लेकिन अब बिग बॉस के इसी गेम और सपोर्ट को लेकर दर्शको ने बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।

सुम्बुल तौकीर को हद से ज्यादा सपोर्ट करने पर बिग बॉस के मेकर्स पर उठा सवाल  कहा  घरवालों के साथ हो रहा पक्षपात
Advertisement
बिग बॉस का ये 16वां सीजन काफी धमाकेदार देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट दर्शकों को खूब मसाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्यों की इस सीजन में कुछ चीजों में बदलाव भी किया गया हैं। जहां इस सीजन में बिग बॉस खुद खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। और कंटेस्टेंट की हर गलतियों का उसी वक़्त पर्दा फास कर रहे हैं। लेकिन अब बिग बॉस के इसी गेम और सपोर्ट को लेकर दर्शको ने बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल खड़ा कर दिया हैं।
Advertisement
Overnights: 'Bigg Boss 16' launch propels Colors to No.1 on Saturday in UK
दरअसल जो लोग बिग बॉस का ये सीजन फॉलो करते आ रहे हैं उनको तो ये साफ़ दिख रहा होगा की बिग बॉस के मेकर्स इस सीजन की एक कंटेस्टेंट को इस कदर सपोर्ट कर रहे हैं की अब दर्शक भी इस पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस की चहिते सीरियल इमली की लीड एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान हैं।
Bigg Boss 16 Day 7 Updates: The first 'Shukravaar Ka Vaar' of this season
Advertisement
और ये सारी बातें हम हवा में नहीं कर रहे हैं। बल्कि उनके सपोर्ट का प्रूफ ये 4 पॉइंट पूरी तरह देता हैं। जिसमे पहला पॉइंट तब प्रूफ हुआ था जब पहली बार सुम्बुल को तब सपोर्ट किया गया था जब सलमान खान ने बिग बॉस 16 के सीजन के शुरुआती दौर में सुम्बुल और शालीन के रिश्ते को लेकर सवाल उठाया था, तब एक्ट्रेस को समझाने की कोशिश की गई।
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो पर लौटते ही मचा हड़कंप, सुंबुल तौकीर की जमकर  लगाई झाड़ - bigg boss 16 salman khan slams actress sumbul touqeer for her  weak game
फिर दूसरी बार उनके पिता को मंच पर बुलाकर नेशनल टीवी पर टीना दत्ता औऱ शालीन की बेइज्जती करवाई गई और सुम्बुल को मैसेज दिया गया। वही अभी तक के बिग बॉस के सीजन में शो के पहले ही वीकेंड में किसी के पेरेंट्स को बुलाकर घरवालों के खिलाफ किसी कंटेस्टेंट के गेम के बारे में बातें नहीं बताई गयी थी। लेकिन इस सीजन में ऐसा पहली बार किया गया हैं।
Bigg Boss 16 EXCLUSIVE: Sumbul Touqeer's father reacts strongly to her  being voted 'least active' | PINKVILLA
सुम्बुल तौकीर खान को तीसरी बार लेटेस्ट टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फटकार लगाते हुए समझाने की कोशिश की थी। जिससे सुम्बुल अपना स्टैंड ले और शालीन-टीना के पीछे से निकलकर आए। वही अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में सुम्बुल तौकीर को चौथी बार फिर से सपोर्ट करता हुआ देखा जा रहा हैं जहां बिग बॉस के मेकर्स ने सुम्बुल के पिता से उनकी फोन पर बात करवा दी है।
Bigg Boss 16 Day 18 Written Updates: Shalin Bhanot, Tina Datta Name Sumbul  Touqeer As The Least Contributing Housemate, Will This Effect Their  Friendship?
वही दर्शकों को ये बात तब खटकी जब सुम्बुल के पिता घरवालों का गेम सरेआम बता कर उन्हें यहां गेम खेलना सीखा रहे हैं। वही सुम्बुल के पिता ने टीना दत्ता के बारे में भी कई आपत्तिजनक स्टेमेंट दी है। जिसे सुनने के बाद अब टीना के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। और सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहे हैं।
जहां उनके फैंस का कहना हैं की ये कहा तक सही है कि आप अपनी बेटी को सही दिखाने के लिए किसी दूसरी लड़की पर इस तरह के इल्जाम लगाए औऱ उसके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे। वही अब बिग बॉस मेकर्स सच में सुम्बुल को हद से बाहर जाकर सपोर्ट कर रहे हैं, ये खुद उनके द्वारा की गई बातों से साबित हो रहा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×