Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की दर लगभग 60 फीसदी तक पहुंची

मंत्रालय के मुताबिक, ”देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधार के साथ 59.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।” भारत में जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में कोविड-19 जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,049 है।

06:21 PM Jun 30, 2020 IST | Desk Team

मंत्रालय के मुताबिक, ”देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधार के साथ 59.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।” भारत में जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में कोविड-19 जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,049 है।

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ आज अनलॉक-1 का आखिरी दिन है। कल यानी एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू होने जा रहा है। इस बीच, जिस तरह से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी तरफ रोगियों के ठीक होने की दर भी तेजी के साथ बढ़ते हुए लगभग 60 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। 
Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र तथा राज्यों के सामूहिक एवं केन्द्रित प्रयासों को दिया है। देश में फिलहाल ठीक हो चुके लोगों की संख्या मौजूदा रोगियों की तादाद से 1,19,696 अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि देश में 2,15,125 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,099 रोगी ठीक हुए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, ”देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधार के साथ 59.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है।” भारत में जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल देश में कोविड-19 जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या 1,049 है। इनमें सरकारी सेक्टर की 761 और 288 निजी प्रयोगशालाएं हैं। आईसीएमआर के अनुसार 29 जून तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 2,10,292 नमूनों की जांच की गई।
बताते चले कि देशभर में कोरोना का विस्फोट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 5,66,840 तक पहुंच गई है और  16,893 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 3,34,822 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 
Advertisement
Next Article