Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'EK Deewane Ki Deewaniyat' की शूटिंग खत्म, Harshvardhan Rane ने खास तरीके से मनाया जश्न

हर्षवर्धन राणे ने खास अंदाज में मनाया फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न

09:48 AM Jun 12, 2025 IST | IANS

हर्षवर्धन राणे ने खास अंदाज में मनाया फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न

हर्षवर्धन राणे ने अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी कर ली। इस मौके पर टीम ने आतिशबाजी और जश्न मनाया। इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन ने वीडियो शेयर करते हुए टीम का धन्यवाद किया। फिल्म में सोनम बाजवा भी लीड रोल में हैं और यह 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग चंडीगढ़ में पूरी कर ली है। इस खुशी के मौके पर फिल्म की टीम ने जमकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया।

हर्षवर्धन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस खास पल की कुछ झलक दिखाई, जहां वह अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आतिशबाजी, हार्ट शेप गुब्बारे और एक गोल्डन कलर का बोर्ड दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग पूरी हुई।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ”रैपअप ‘एक दीवाने की दीवानियत’… इस फिल्म पर काम करने वाले सभी दीवानों और दीवानियों का धन्यवाद। यह सब आपके बिना संभव नहीं था। यकीन नहीं हो रहा।”

Advertisement

फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म दशहरा के दिन रिलीज होगी। 27 मई को फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए एक पोस्टर जारी किया गया था।

इस पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम के बीच की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आई। यह फिल्म प्यार, जुनून और दिल टूटने जैसी भावनाओं की कहानी बताएगी।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के दिन सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और ‘एक दीवाने की दीवानियत'”

पोस्टर में सोनम हर्षवर्धन की ओर देखती नजर आईं। उनके हाथ में एक लाइटर है, जिससे वह गुलाब को जला रही हैं।

बता दें कि पहले फिल्म का नाम सिर्फ ‘दीवानियत’ था, अब इसका नाम बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया है। इसके पीछे मेकर्स ने कारण बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की कहानी और उसके नए अंदाज से मेल नहीं खा रहा था, इसलिए फिल्म का नाम बदला गया। फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी पहले वाली कंपनी विकिर फिल्म्स से हटकर एक नई कंपनी प्ले डीएमएफ के हाथों में आई, जिसकी अगुवाई अंशुल गर्ग ने की।

यह फिल्म मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट की है और राघव शर्मा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article