For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गंगा जल को लेकर Raj Thakrey ने जो बयान दिया है, वो प्रदूषण के बारे में हैं : Rohit Pawar

गंगा जल पर राज ठाकरे के बयान को रोहित पवार ने प्रदूषण से जोड़ा

08:58 AM Mar 10, 2025 IST | IANS

गंगा जल पर राज ठाकरे के बयान को रोहित पवार ने प्रदूषण से जोड़ा

गंगा जल को लेकर raj thakrey ने जो बयान दिया है  वो प्रदूषण के बारे में हैं   rohit pawar

महाराष्ट्र सरकार सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। राज्य सरकार के बजट को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता और विधायक रोहित पवार की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सरकार ने जो कहा था, उन्हें अब अपने वादे को पूरा करना चाहिए।

एनसीपी (एसपी) नेता और विधायक रोहित पवार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, महिलाओं के लिए सम्मान राशि को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपए करेंगे और बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ स्कीम लाएंगे। इन्हीं सबको लेकर आज के बजट से अपेक्षाएं हैं।”

गंगा नदी के जल को लेकर दिए राज ठाकरे के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान करने के लिए मैं भी गया था। मैं मानता हूं कि लोगों का एक धार्मिक विचार होता है। जब मैंने वहां स्नान किया था तो मैं हजारों लीटर गंगा जल महाराष्ट्र लेकर आया था। हालांकि, गंगाजल में विचार की ताकत है, लेकिन मैंने भी उसके अंदर कुछ कण देखे थे और मुझे लगता है कि राज ठाकरे ने जो बयान दिया है, वो प्रदूषण को लेकर कहा है। अगर कोई धर्म की बात करता है तो स्पष्ट होकर अपनी बात रखनी चाहिए और बताना चाहिए कि मैंने प्रदूषण को लेकर कहा है।”

Maharashtra में GBS से 12 की मौत, आज कोई नया मामला नहीं

रोहित पवार ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। साथ ही पीसीबी की तरफ से फाइनल मुकाबले में किसी प्रतिनिधित्व के शामिल नहीं होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आईसीसी को निर्णय लेना चाहिए और खेल में राजनीति और धार्मिकता नहीं आनी चाहिए। मैं मानता हूं कि खेल को इन सबसे दूर रखना चाहिए और टीम तथा खिलाड़ियों की सराहना करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि मैच के दौरान मैं फ्लाइट में था, लेकिन टीम इंडिया की जीत की खुशी अलग ही है। पिछले दिनों मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा पर भी टिप्पणी की गई थी, उन्होंने अपने खेल के माध्यम से कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×