Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsSL: अभी खत्म नहीं हुई है पुजारा और रहाणे की कहानी, रोहित शर्मा ने जगाई उम्मीद

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 4 मार्च से हो रही है। ये सीरीज टीम इंडिया में बदलाव की और पहला कदम है।

04:59 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 4 मार्च से हो रही है। ये सीरीज टीम इंडिया में बदलाव की और पहला कदम है।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 4 मार्च से हो रही है। ये सीरीज टीम इंडिया में बदलाव की और पहला कदम है। एक तो इस सीरीज से रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट में कप्तानी का आगाज हो रहा है। दूसरा, टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सूरत भी बदल रही है। पिछले करीब एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की जान रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में नहीं हैं। 

Advertisement

लेकिन, कप्तान रोहित ने साफ कर दिया है कि उनके लिए अभी पूरी तरह से दरवाजे बंद नहीं हैं, मगर उनके लिए वापसी भी आसान नहीं होगी। इन दो दिग्गजों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, “ये सवाल ही नहीं उठता कि इन दोनों पर भविष्य में विचार नहीं किया जाएगा, वे हमारी योजना का हिस्सा रहेंगे। जैसा कि चयनकर्ताओं ने भी कहा कि सिर्फ अभी के लिए उन दोनों पर विचार नहीं किया गया। ऐसा कहीं नहीं लिखा गया है कि आने वाली सीरीजों में उन पर विचार नहीं किया जाएगा।”

कप्तान ने आगे कहा, “रहाणे और पुजारा की जगह लेना आसान नहीं है, जो भी आएगा उसके लिए ये आसान नहीं होने वाला, यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि पुजारा और रहाणे की जगह कौन आने वाला है। रहाणे और पुजारा ने इस टीम के लिए जो किया है, उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते, इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने करीब 80-90 टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने विदेशों में भारत को कई बार जीत दिलाई है। ”


Advertisement
Next Article