For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shefali Jhariwala की मौत की रात की कहानी – आंखें बंद थीं, लेकिन नब्ज चल रही थी

04:16 PM Jul 01, 2025 IST | Arpita Singh
shefali jhariwala की मौत की रात की कहानी – आंखें बंद थीं  लेकिन नब्ज चल रही थी

27 जून की रात… मुंबई की वो चकाचौंध भरी रात जब अचानक एक न्यूज फ्लैश हुआ -“कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन!”42 साल की इस ग्लैमरस अदाकारा की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। लेकिन सबसे रूह कंपा देने वाला सच तब सामने आया, जब शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने उनके आखिरी पलों का जिक्र किया।

शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा ने बताया सच

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया “उस दिन घर में सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी… पूरा घर सजा हुआ था… माहौल बेहद पॉजिटिव था। लेकिन किसे पता था कि ये सजावट एक अंतिम विदाई की तरह होगी।” रात के करीब 10:30 बजे शेफाली ने अपने पति पराग से कहा कि डॉग को घुमा लाओ। पराग नीचे चले गए, तभी हाउस हेल्पर ने फोन कर कहा, “दीदी की तबियत ठीक नहीं लग रही… ज़रा ऊपर आ जाइए।” जब पराग ऊपर पहुंचे, तो शेफाली की आंखें बंद थीं, लेकिन नब्ज चल रही थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बेलव्यू हॉस्पिटल में उन्हें मृत लाया गया (Brought Dead) घोषित कर दिया गया।

फैंस और इंडस्ट्री में शॉक की लहर

शेफाली के निधन से टीवी इंडस्ट्री में सन्नाटा है। उन्होंने म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से लाखों दिलों में जगह बनाई थी। फिर बिग बॉस 13 में उनकी ग्लैमरस और मजबूत पर्सनैलिटी को लोग आज भी याद करते हैं। उनकी मौत के बाद ये सवाल सबसे बड़ा है— “क्या बाहर से चमकती ये दुनिया अंदर से इतनी खोखली है?”पूजा घई कहती हैं, “उसे देखकर कभी नहीं लगा था कि वो बीमार है। वो तो ज़िंदगी जी रही थी, मुस्कुरा रही थी… लेकिन कौन जाने कि अंदर क्या तूफान चल रहा था।”

हेल्थ और लाइफस्टाइल – असली विलेन?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक कोई ठोस वजह सामने नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शेफाली खाली पेट दवाएं ले रही थीं, जो बीपी को तेजी से गिरा सकती हैं। शेफाली की मौत सिर्फ एक एक्ट्रेस का जाना नहीं है, यह उन तमाम युवाओं को चेतावनी है जो परफेक्ट दिखने के लिए ‘इंसान’ से ‘प्रोजेक्ट’ बनते जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×