आ गया सावन का पवित्र महीना, होगी पूरी हर मनोकामना, सही तरीके से चढ़ाएं जल, ना करें ये एक गलती
भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुक ही सरल है। कहा जाता है कि भगवना शिव को केवल जल चढ़ाकर भी प्रसन्न कर सकते हैं
09:18 AM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुक ही सरल है। कहा जाता है कि भगवना शिव को केवल जल चढ़ाकर भी प्रसन्न कर सकते हैं। शिव कृपा पाने के लिए पूरे नियम से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए क्योंकि जल धारा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और नियम से इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ऐसी मान्यता है कि, सही तरीके से शिवलिंग पर जल अर्पित करने से त्रिलोकीनाथ बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं।
Advertisement
हिंदू धर्म में सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने का खास प्रावधान होता है। सावन का महीना इस साल 14 जुलाई 2022 से 12 अगस्त 2022 तक रहेगा।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा- शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सही दिशा हिंदू शास्त्र के अनुसार, शिवलिंग पर जल चढ़ाते वक्त हमेशा अपना मुंह उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए।
तेज धार में भूलकर ना चढ़ाएं जल-शिवलिंग पर कभी भी तेज धार से जल अर्पित नहीं करना चाहिए। पतली धार से शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
शंख से जल ना करें अर्पित-विष्णु पुराण के अनुसार, शिव जी ने शंख चूर नाम के दैत्य का वध शंख से ही किया था। ऐसी मान्यता है कि शंख दैत्य की हड्डियों से बना हुआ है।
शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात ये है कि आप किस पात्र से जल अर्पित करें। जल चढ़ाने के लिए सबसे अच्छे पात्र तांबे, चांदी और कांसे के माने जाते हैं। भूलकर भी स्टील के पात्र से शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए इससे शिव जी रुष्ट हो जाते हैं। पं
Advertisement