पति के सामने उठा ले गए पत्नी को, Video देख कांप जाएगी रूह
राजस्थान में दिनदहाड़े महिला का अपहरण, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान के पावटा कस्बे में एक महिला का उसके पति के सामने अपहरण हो गया। बोलेरो सवार बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट की और महिला को जबरन उठा ले गए। घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान के पावटा कस्बे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक महिला को उसके पति के सामने ही उठा कर ले गए। घटना पावटा के भूमिका प्लाजा के पास की है, जहां बोलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अलवर की रहने वाली है युवती
युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। युवक का आरोप है कि युवती के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो गाड़ी में आए और पहले उसके साथ मारपीट की और फिर युवती को जबरन उठाकर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।
पतियों का पत्नियों से मन भरने के पीछे छिपी वजहें
प्रेम विवाह से जुड़ा है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक और युवती ने कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी। दोनों लोग पावटा के भूमिका प्लाज़ा क्षेत्र में रेंट की मकान में रह रहे थे. पीड़ित पति ने ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को ढूंढने के लिए कई ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है. खबर है कि पुलिस को अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि मामला लव मैरिज से जुड़ा हुआ है. इस मामले को बेहद गंभीर रूप से लिया जा रहा है. सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश चल रही है.