टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला ने साथी महिला के बेटे से बलि देने के लिए करवाया था अढ़ाई साल के मासूम का अपहरण

एक सप्ताह पहले डेहलों के इलाके से अगवा हुआ था बच्चा ,महिला ने साथी महिला के बेटे से बलि देने के लिए करवाया था अढ़ाई साल के मासूम का अपहरण

03:01 PM Jun 27, 2018 IST | Desk Team

एक सप्ताह पहले डेहलों के इलाके से अगवा हुआ था बच्चा ,महिला ने साथी महिला के बेटे से बलि देने के लिए करवाया था अढ़ाई साल के मासूम का अपहरण

लुधियाना : एक सप्ताह पहले डेहलों के गांव साइयां कलां से लापता हुए अढ़ाई साल के शिवम को जिला खन्ना की पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिन लोगों के कब्जे से बच्चे को बरामद किया गया, उन्होने हैरानी जनक खुलासा किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तांत्रिक के कहने पर बली देने के लिए बच्चे को अगवा किया था।

आरोपियों की पहचान ग्यासपुरा के चंदन तिवाड़ी उर्फ अमन, तरनतारन के गांव बैरोवाल की रहने वाली परमिंदर कौर उर्फ सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर बनती कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक शिवम, डेहलों के रहने वाले मानिक चौधरी का बेटा है। मानिक लेबर का काम करता है। उसका कहना है कि 18 जून को उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक लापता हो गया। उन्होंने हर जगह उसकी तलाश की मगर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाना डेहलों की पुलिस को बच्चे के लापता होने संबंधी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

एक हफ्ते से थाना डेहलों की पुलिस और बच्चे के परिवार वाले उसे ढुंढ रहे थे। इस दौरान सोमवार शाम को जिला खन्ना के थाना सीआईए खरड़ को पता चला कि एक व्यक्ति और महिला , एक बच्चे को लेकर घुम रहे है। जोकि संदिग्ध लग रहे है। पुलिस ने खानपुर चौंक के पास आरोपियों को बच्चे समेत पकड़ लिया। जब आरोपियों से पूछताछ हुई तो पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपियों ने बताया कि बच्चा उनका नहीं है, उन्होंने लुधियाना के डेहलों इलाके से बच्चे को अगवा किया है।

-बली देने के लिए किया था बच्चे को अगवा
पकड़ी गई आरोपी परमिंदर कौर उर्फ सोनिया ने बताया उसकी शादी नहीं हो रही थी। इसलिए वह एक तांत्रिक के संपर्क में आई, जिसने कहा कि बच्चे की बली देने के बाद ही उसकी शादी हो पाएगी। इसके बाद उसने बच्चे को अगवा करने की प्लानिंग बनाई। फिर उसने अपने साथ काम करने वाली एक महिला से इसकी बात की और कुछ पैसों का लालच दिया। तब उस महिला ने कहा कि उसका बेटा चंदन डेहलों में नौकरी करता है। वह कहीं ना कहीं से उसे बच्चा अगवा कर दे देगा।

-चंदन ने पड़ोसी का बेटा किया अगवा
चंदन गांव डेहलों में रहता है, और मानिक उसके पड़ोस में रहता है। परमिंदर कौर उफज़् सोनिया के कहने के बाद चंदन ने अपने पड़ोसी मानिक के अढ़ाई साल के बेटे को अगवा कर दिया। पहले कुछ दिनों तक चंदन बच्चे को लेकर ग्यासपुरा के आसपास रहने लगा था। सोमवार को सोनियां ने बच्चे को खरड़ लाने के लिए कहा था, इसलिए चंदन बच्चे को लेकर खरड चला गया। जहां उन्होंने बच्चे की बली देनी थी। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।

थाना डेहलो के जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि 18 जून को अढ़ाई साल का शिवम गांव साइया कलां से लापता हुआ था। इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज थी। अब बच्चा सही सलामत मिल गया है। जोकि घरवालों के हवाले कर दिया गया है।

खरड़ के सीआईए इंचार्ज तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि एक महिला और व्यक्ति, बच्चे को लेकर घुम रहे है। जोकि संदिग्ध लग रहे है। इस पर उन्होने दोनों को पकड़ लिया। जब पूछताछ हुई तो आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने डेहलों से बच्चे को अगवा किया था और उसकी बली देनी थी।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article