भाजपा ने अर्थव्यवस्था को वेंटीलेटर पर पहुंचाने का किया काम : दीपेंद्र हुड्डा
NULL
जींद : धनौरी, नरवाना में मई से पानीपत से शुरू होने वाली ‘जनक्रांति यात्रा’ की तैयारियों के लिये आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से जनक्रांति यात्रा की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चिंताजनक हाल में बताते हुए सांसद ने कहा कि वर्ष 2014 तक प्रदेश पर 70000 करोड़ का कर्ज था जोकि भाजपा की गलत नीतियों के कारण मात्र तीन सालों में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ कर 1 लाख 61 हजार करोड़ हो गया है।
अर्थव्यवस्था वेंटीलेटर पर और विकास ठप्प है मगर सरकार उधार लेकर घी पीने का काम कर रही है जिसकी वजह से हरियाणा का भविष्य खतरनाक मोड़ पर पहुँच चुका है। इस अवसर पर राजेश अम्बरसर, अनिता ढुल बडसिकरी, भगतसिंह छातर पूर्व विधायक उचाना, दर्वेश पूनिया, रामभज लोधर, प्रो. धर्मेन्द्र सिंह ढुल, सुरेश गोयत झांझ, जगबीर ढिगाना, ऋषिपाल हैबतपुर, जगदीश बीबीपूर,सुनील जुलानी, दलबीर रेढू, महावीर कंप्यूटर, संजय जागलान, दीपक पिंडारा, विजेंद्र ढाढरथ, सूर्य देव कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद थेे। भाजपा सरकार पर प्रदेश भर में लाखों करोड़ रुपये लागत की मंजूरशुदा विकास परियोजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विकास के नाम पर पिछले साढ़े तीन साल में एक भी नयी परियोजना मंजूर नहीं हुई है और हुड्डा सरकार के कार्यकाल में मैंने खुद जींद नरवाना पंजाब बॉर्डर तक एनएच-71 को चार मार्गीय करने का काम मंजूर करवाया था, इस परियोजना के लिये धन आवंटन करवाकर 3 जून 2012 को तत्कालीन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ सी पी जोशी से शिलान्यास करवा काम चालू करवा दिया था।
मगर बड़े दु:ख की बात है कि भाजपा सरकार ने इसको भी ठण्डे बस्ते में डाल दिया है। एक भी यही कारण है कि लोग इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हैं इसी उद्देश्य से चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक जनक्रांति यात्रा निकाल भाजपा सरकार से उसके काम का हिसाब माँगा जायेगा और इस जनविरोधी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि आपने हमारे से पहले वाली इनेलो-भाजपा की सरकार भी देखी, कांग्रेस के दस वर्ष भी देखे और अब लगभग 4 साल से भाजपा सरकार भी देखी। तीनों सरकारों के काम-काज को तोलने का समय आ गया है। यदि आपको लगता है कि हमारी सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, समाज का हर वर्ग खुशहाल और हरियाणा आगे बढ़ रहा था, तो आप सभी एक बार फिर चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के साथ खड़े हो जाओ वहीं पुराने दिन फिर आ जायेंगे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
(संजय शर्मा)