दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू, क्या है इसकी कीमत ? जिसे देखने उमड़ी भीड़
Lucknow Biggest Pumpkin: सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आया है जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है। इस खबर का जिक्र (Lucknow Biggest Pumpkin) करते हु्ए किसान रामप्रीत मौर्य ने बताया कि इसे बरसाती फल कहते हैं। बारिश में ज्यादातर लोग इसी कद्दू को खाना खूब पसंद करते हैं। काबुली चने के साथ इसकी सब्जी बनती है।
देश का सबसे बड़ा कद्दू
क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा कद्दू उगता है जिसे काशीफल कहते हैं। इस अनोखे कद्दू की खासियत यह है कि इसके कई रंग होते हैं जैसे नारंगी, काला और हरा। इसके अलावा इसके आकार भी कई तरह के होते हैं जैसे गोल और लंबा। यही नहीं इसका वजन भी 18 से 20 किलो होता है। दरअसल यह कद्दू आकर्षण का केंद्र बना है। लखनऊ के राज भवन में चल रही प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में लोग इस अनोखे कद्दू को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं।
कद्दू किस प्रजाति का बीज है ?
इस कद्दू को उगाने वाले किसान गोरखपुर के हैं और इनका नाम है रामप्रीत मौर्य। वह बताते हैं कि डंकल प्रजाति का बीज ऐसे कद्दू को उगाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि जब पेड़ पर 5 से 6 फल होते हैं (Lucknow Biggest Pumpkin) तो कद्दू छोटा होता है और जब पेड़ पर सिर्फ दो से तीन कद्दू होते हैं तब इसका आकार बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि फरवरी के महीने में इस कद्दू का बीज डाला जा चुका है। मई में यह पककर तैयार हो जाएगा। इस अनोखे कद्दू को पकने तक बहुत ध्यान रखना पड़ता है। यह खाने में मीठा ही होता है।
किसान रामप्रीत ने बताया कद्दू की कीमत
इतने रुपए किलो बिकता है किसान रामप्रीत मौर्य ने बताया कि इसे बरसाती फल कहते हैं। बारिश में ज्यादातर लोग इसी कद्दू को खाना पसंद करते हैं। काबुली चने के साथ इसकी सब्जी बनती है। इसे काट-काट कर (Lucknow Biggest Pumpkin) टुकड़ों में बेचा जाता है। कुछ लोग इसे पूरा ही खरीद लेते हैं। तब इसकी कीमत 200 से लेकर 300 रुपए के बीच होती है और जब लोग इसे किलो में लेते हैं तो उसकी कीमत 25 से लेकर 30 रुपए किलो तक होती है।
आय दोगुनी करने के लिए आयोजन हुआ प्रदर्शनी
प्रदेश भर के किसान उगाएंगे ऐसे कद्दू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं, ताकि इस प्रदर्शनी में प्रदेश (Lucknow Biggest Pumpkin) भर के किसान जुटे और एक दूसरे से कम मेहनत में ज्यादा मुनाफे के बारे में सीख सकें। इस प्रदर्शनी में इस कद्दू से होने वाले मुनाफे के बारे में रामप्रीत मौर्य दूसरे किसानों को भी बता रहे हैं। अब प्रदेश भर के किसान ऐसे कद्दू को अपने यहां उगाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।