चारु असोपा और राजीव सेन के रिश्ते में फिर आई दरार?, सोशल मीडिया से एक दूसरे को किया अनफॉलो
चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता कुछ ऐसा है जिसपर दुनिया की नज़रे बनी रहती है। कभी इनके प्यार की हदे पार हो जाती है, तो कभी इनकी टकरार के किस्से मशहूर हो जाते है। एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। खबरों की माने तो इस कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।
ऐसा लग रहा है कि फिर से इन दोनों में अनबन हो गयी है। चारु और राजीव के पैचअप के बाद इनकी मैरिड लाइफ पर फिर से मुश्किल के बादल मंडरा रहे है। आपको बता दे, ये सब खबरे यूं ही नहीं उड़ रही, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है। रिपोर्ट्स की माने तो, चारु और राजीव ने एक बार फिर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
बात सिर्फ इतनी- सी नहीं है बल्कि राजीव ने तो हाल में शेयर की गई सभी फैमिली फोटो को भी अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। जिसे देखने के बाद तो यही लग रहा है कि इन दोनों ने अब दुबारा अलग होने का मन बना लिया है। चारु और राजीव के रिश्ते में फिर खटास आ गई है।