Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हो सकता है भारी नुकसान, महिलाएं बाल धोते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, जानें कब धोएं-कब ना धोएं

महिलाओं के बालों का संबंध राहु ग्रह से होता है। राहु को पापी ग्रह बताया गया है और इस ग्रह के कमजोर होने पर जातक पाप की ओर अग्रसर होता है।

09:21 AM Jul 16, 2022 IST | Desk Team

महिलाओं के बालों का संबंध राहु ग्रह से होता है। राहु को पापी ग्रह बताया गया है और इस ग्रह के कमजोर होने पर जातक पाप की ओर अग्रसर होता है।

महिलाओं के बालों का संबंध राहु ग्रह से होता है। राहु को पापी ग्रह बताया गया है और इस ग्रह के कमजोर होने पर जातक पाप की ओर अग्रसर होता है। राहु के कमजोर होने पर त्वचा और बालों की सेहत भी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं, यदि आपको राहु ग्रह को मजबूत स्थिति में देखना है, तो बालों को धोने के ज्‍योतिषी नियमों का पालन करना चाहिए।’
Advertisement
शास्त्रों में बालों को धोने, कटवाने और तेल लगाने के नियम बताए गए हैं। ऐसे में सप्ताह के 7 दिनों में वह कौन से दिन होते हैं, जब महिलाएं अपने बालों को पानी से गीला कर सकती हैं? 
बुधवार और गुरुवार, सप्ताह में 2 ऐसे दिन है, जब आपको अपने बालों को खुला नहीं रखना है। हो सके तो दोनों ही दिन आपको बालों में चोटी बना लेनी चाहिए। अगर आपको अपने बाल कटवाने हैं, तो आप बुधवार के दिन उन्हें खाल कर कटवा सकती हैं। गुरुवार के दिन बालों में कैंची बिलकुल भी न लगाएं।
सप्ताह के इन दिनों में भूलकर भी न धोएं बाल-मान्यता है कि सोमवार, बुधवार और गुरुवार को बाल नहीं धोने चाहिए। माना जाता है कि सोमवार को धोने से बेटी पर भार रहता है तो बुधवार को धोने से भाई पर।
कब धोएं- महिलाओं को केवल शुक्रवार और रविवार के दिन ही बालों को धोना  चाहिए। सप्ताह के बाकी दिनों में बालों को पानी से गीला भी नहीं करना चाहिए।’
कब तेल नहीं लगाना चाहिए-कुंवारी कन्या हो या फिर विवाहित महिलाएं गुरुवार और शनिवार के दिन बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ सूर्यास्त होने के बाद महिलाओं को अपने बालों को न तो खोलना चाहिए और न ही संवारना चाहिए। ऐसा कहा जाता है सूर्यास्‍त के बाद अगर आप बालों को संवारती हैं और बाल टूटते हैं, तो इससे लक्ष्मी की हानि होती है।
Advertisement
Next Article