'मुस्लिम ट्रेनर नहीं होना चाहिए..', भोपाल में जिम जिहाद के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा
भोपाल में बजरंग दल का मुस्लिम जिम ट्रेनरों के खिलाफ अभियान
भोपाल में बजरंग दल ने मुस्लिम जिम ट्रेनरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन का आरोप है कि कुछ मुस्लिम ट्रेनर हिंदू युवतियों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने इस अभियान का समर्थन किया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मध्य प्रदे्श में लव जिहाद के अब जिम जिहाद के खिलाफ भी बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। बजरंग दल द्वारा जिम में मुस्लिम ट्रेनरों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। एमपी की राजधानी भोपाल में बजरंग दल के जिला संयोजक कमल सिंह और प्रशांत सिंह पटेल के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या नगर के एक जिम पहुंचे और वहां मुस्लिम जिम ट्रेनरों के जानकारी मांगने लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिम के बाहर पहुंचकर मुस्लिम ट्रेनर को बाहर निकाला। कार्यकर्ताओं ने जिम का रजिस्टर चेक किया और मांग की कि युवतियों और महिलाओं के लिए केवल महिला ट्रेनर नियुक्त होनी चाहिए। इससे पहले भी ऐसी एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, अब बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने इसका समर्थन किया है।
वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले भी इसी इलाके में एक जिम के कर्मचारियों ने जिम संचालक को मुस्लिम ट्रेनर ने रखने की चेतावनी दी थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘जिम में मुस्लिम ट्रेनर को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए।’ हालांकि, इस वीडियो या बयान को लेकर अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Vishwa Hindu Parishad (or maybe Bajrang Dal) members asking gym owners in Bhopal not to hire Muslim men as trainers.
This should be done across the nation to ensure that these areas remain safe spaces. 👍pic.twitter.com/4RIskfUOk2
— do’o kappa (@viprabuddhi) May 29, 2025
हिंदू लड़कियों को बहकाने का आरोप
बजरंग दल का आरोप है कि कुछ मुस्लिम जिम ट्रेनर पर्सनल ट्रेनिंग के बहाने हिंदू युवतियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं और उन्हें प्यार के जाल में फंसा कर ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देते हैं। संगठन ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान स्थानीय पुलिस भी जिम पहुंची थी।
भोपाल में जिमों के मुस्लिम ट्रेनरों की लिस्ट तैयार हो रही है।
हर जिम में बहनों के लिए हिंदू ट्रेनर भी होना चाहिए, ताकि लव जिहाद को रोका जाए।
किसी भी जिहाद को बख्शा नहीं जाएगा! 🔥
pic.twitter.com/qEpq0HHauQ— Sadhvi Prachi (@Sadhvi_prachi) June 2, 2025
सांसद आलोक शर्मा ने किया समर्थन
बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के एक बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनर पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उन्हें बहनों को प्रशिक्षण देने का कोई अधिकार नहीं है। आलोक शर्मा ने कहा, “भोपाल के कई जिम की सूची तैयार की जा रही है, जहां तथाकथित मुस्लिम समुदाय के ट्रेनर मौजूद हैं। इस दिशा में इंदौर द्वारा उठाया गया कदम सही है। हम पुलिस को भी सूची सौंपेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। किसी को भी ‘लव जिहाद’ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”