Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'कुंभ में भी भगदड़ हुई थी...', बेंगलुरु हादसे पर ये क्या बोल गए CM सिद्धारमैया?

सिद्धारमैया ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया

09:24 AM Jun 04, 2025 IST | Amit Kumar

सिद्धारमैया ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आयोजकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि RCB की जीत का जश्न मनाने के दौरान अप्रत्याशित भीड़ के कारण यह त्रासदी हुई। राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से बड़े जश्न की अनुमति नहीं दी थी।

Bengaluru Stampede: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दर्दनाक भगदड़ को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना एक अप्रत्याशित त्रासदी थी, जिसके लिए आयोजकों की लापरवाही जिम्मेदार है. बुधवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए थे. अनुमान से कहीं अधिक भीड़ उमड़ने के कारण अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इस हादसे का दुख इतना गहरा है कि RCB की ऐतिहासिक जीत की खुशी भी फीकी लग रही है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से बड़े पैमाने पर जश्न की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी लाखों लोग वहां इकट्ठा हो गए.

‘अस्पताल जाकर घायलों से मिले CM’

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने बौरिंग और वैदेही अस्पतालों का दौरा किया और घायलों व उनके परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी और घायलों का इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा. वहीं राज्य सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार इस दुखद समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है. वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. ‘लोगों ने छोटे गेटों से जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे गेट टूट गए और भगदड़ मच गई,’

‘मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा…’, बेंगलुरु हादसे पर CM सिद्धारमैया का ऐलान

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर CM का जवाब

भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ‘मैं इस हादसे को लेकर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. महाकुंभ जैसे आयोजनों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. हमें सबक लेकर ऐसी घटनाएं रोकने पर ध्यान देना चाहिए.’

सीएम ने साफ कहा कि आयोजन की जिम्मेदारी क्रिकेट एसोसिएशन की थी, जिसने स्टेडियम में यह कार्यक्रम रखा था. उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर भी लोग जमा हुए थे लेकिन वहां किसी प्रकार की घटना नहीं हुई, जिससे यह साबित होता है कि आयोजन स्थल की व्यवस्था में खामियां थीं.

Advertisement
Advertisement
Next Article