कनॉट प्लेस स्थित LIC बिल्डिंग में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) की बिल्डिंग में बुधवार को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। घटना संसद मार्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर एलआईसी बिल्डिंग को एहतियातन खाली करा लिया गया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
अभी तक नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बम की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड द्वारा बिल्डिंग की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।
लगातार मिल रही हैं बम धमकियां
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली में बम की झूठी धमकियों की घटनाएं बढ़ गई हैं। आज सुबह ही दिल्ली के पांच स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो जांच के बाद फर्जी पाए गए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसे कॉल या ईमेल अक्सर शरारत या अफवाह होते हैं, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।