For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sikkim में बाढ़ के बाद मची भारी तबाही, अब तक हुई 56 लोगों की मौत, लापता लोगों का तलाश अभियान जारी

12:08 PM Oct 08, 2023 IST | NAMITA DIXIT
sikkim में बाढ़ के बाद मची भारी तबाही  अब तक हुई 56 लोगों की मौत  लापता लोगों का तलाश अभियान जारी

सिक्किम में कुदरत का कहर जारी है। बता दें बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मौतों का सिलसिला जारी है।हालात इतने ज्यादा खराब है कि अभी भी कीचड़ और मलबे से शव बाहर निकाले जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, सिक्किम बाढ़ में अब तक 56 शव बरामद किए गए हैं जबकि पिछले तीन दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं।
लापता लोगों की संख्या घटकर अब 81 हो गई
आपको बता दें सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने शनिवार शाम को कहा कि लापता लोगों की संख्या घटकर अब 81 हो गई है, जिनके लिए तलाश अभियान जोरों पर है। सिक्किम बाढ़ में अब तक 56 शव बरामद किए गए हैं। इनमें पश्चिम बंगाल में तीस्ता नदी के बेसिन से 30 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं. सेना के 22 जवान लापता हुए थे, इनमें 7 शव बरामद कर लिए गए हैं।
अब तक कई फुट गहरे कीचड़ से बरामद कर लिये
तो वहीं दूसरी तरफ एसएसडीएमए ने कहा कि बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते राज्य के चार जिलों में 41,870 लोग प्रभावित हुए हैं, मंगन जिले को आपदा का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा।जहां लगभग 30,300 लोग आपदा की चपेट में आ गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस दिन सेना के जो 39 वाहन लापता हो गए थे, उनमें से 15 अब तक कई फुट गहरे कीचड़ से बरामद कर लिये गए।
टेलीफोन कनेक्टिविटी प्रदान करके सहायता प्रदान कर रही
अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग में अचानक आई बाढ़ के बाद फंसे 3,000 से अधिक पर्यटक सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाव और राहत अभियान चलाने के कई प्रयास किए लेकिन खराब मौसम के कारण बागडोगरा के साथ-साथ चाटेन से भी उड़ान नहीं भरा जा सका। स्थानीय प्रशासन के साथ सेना फंसे हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भोजन, चिकित्सा सहायता और उपग्रह टर्मिनलों के माध्यम से टेलीफोन कनेक्टिविटी प्रदान करके सहायता प्रदान कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×