इन क्षेत्रों में अधिक होंगी शराब की दुकानें, 300 से अधिक ठेके किए तैयार
12:30 AM Aug 30, 2022 IST | Desk Team
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद व इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्रों में शराब की दुकानों की कमी अभी कुछ और दिनों तक बनी रहेगी एवं दिल्ली सरकार की एजेंसियां एक सितंबर से यहां खुदरा शराब कारोबार को संभालने के लिए तैयार हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
300 से अधिक ठेके किए तैयार
अधिकारियों ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों में 300 से अधिक ठेके तैयार किए गए हैं और अब तक 360 शराब ब्रांड पंजीकृत हुई हैं। सरकार के आबकारी संबंधी पुरानी व्यवस्था में लौटने के बीच उसकी चार एजेंसियां एक सितंबर से दिल्ली में शराब 500 दुकानें चलाएंगी।
यहां अधिक होंगी शराब की दुकानें
Advertisement
अधिकारियों ने कहा कि अगले महीने खुलने वाली कई दुकानें ऐसे मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित होंगी जहां आने वाले लोगों की संख्या अधिक है और सुरक्षा उपाय अपेक्षाकृत बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ने छह मॉल में शराब की दुकानों के लिए भी लाइसेंस जारी किए हैं जो एक सितंबर से खुलेंगे। आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की सिफारिश के बाद सरकार ने इस नीति को वापस ले लिया था।
Advertisement