For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM रेखा गुप्ता की सरकार में दिल्ली में बिजली की कमी नहीं होगी: आशीष सूद

दिल्ली में बिजली की कमी दूर करेगी सौर ऊर्जा नीति

07:50 AM May 30, 2025 IST | IANS

दिल्ली में बिजली की कमी दूर करेगी सौर ऊर्जा नीति

cm रेखा गुप्ता की सरकार में दिल्ली में बिजली की कमी नहीं होगी  आशीष सूद

दिल्ली में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बैटरी स्टोरेज एनर्जी सिस्टम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार ने 100 दिन में दिल्ली को बिजली की कमी से मुक्त करने की योजना पेश की है। सौर ऊर्जा से एक लाख घरों में रोशनी पहुंचेगी और दिल्ली की सोलर नीति पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से भी आगे है।

दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद किलोकरी गांव में बीईएसएस के ‘बैटरी स्टोरेज एनर्जी सिस्टम’ कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे थे। अपने संबोधन में आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की सौर ऊर्जा से जुड़ी नीतियों पर प्रकाश डाला। आशीष सूद ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की बात करते हैं। विकसित भारत की राजधानी दिल्ली में रोशनी की कमी नहीं होगी। 100 दिन के अंदर रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली के लोगों के बीच यह योजना अर्पित कर दी है।” यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश का पहला बैटरी स्टोरेज केंद्र है। ऐसे और भी केंद्र दिल्ली में खोले जाएंगे, जिससे राजधानी के लोगों को बिजली की कमी का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा, “आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आशीष सूद ने कहा, “सौर ऊर्जा से दिल्ली के एक लाख घरों में रोशनी दी जाएगी। पिछले 10 साल में दिल्ली में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में कई बड़े काम नहीं हुए हैं। दावे बहुत बड़े-बड़े किए गए थे, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ।”

Delhi: CM रेखा गुप्ता ने LNJP अस्पताल में तीन स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया उद्घाटन

सूद ने कहा, “दिल्ली की सोलर नीति केंद्र की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से भी आगे है। अगर दिल्ली में आप अपने घरों में तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाएंगे, तो 30 हजार रुपए दिल्ली सरकार टॉपअप देगी। बीईएसएस पांच से साढ़े पांच प्रतिशत की दर पर लोन दिलाकर आपके घर पर निर्बाध बिजली पहुंचाने का काम करेगी। सरकार इस योजना पर भी काम कर रही है कि बड़ी-बड़ी सोसायटी अपने सेल्फ सोलर पैनल लगाएं।”

आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर मौजूदा भाजपा सरकार के काम में अड़ंगा लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “आप नेताओं को अब लग रहा है कि अगर विज्ञापन पर निर्भर होने की जगह उन्होंने काम किया होता, तो इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन का अवसर उन्हें मिला होता।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×