Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये हैं पोंगल पर बनने वाले खास व्यंजन, बढ़ाएंगे त्योहार की रौनक

पोंगल पर बनाएं ये खास व्यंजन, त्योहार की रौनक बढ़ाएं

04:05 AM Jan 13, 2025 IST | Prachi Kumawat

पोंगल पर बनाएं ये खास व्यंजन, त्योहार की रौनक बढ़ाएं

Advertisement

पोंगल तमिलनाडु राज्य का एक फसल उत्सव है जो 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाने वाला है

इस त्योहार हार पर किसान सूर्य देव को धन्यवाद देते हैं अपनी भरपूर फसल के लिए

पोंगल की ख़ुशी को और बढ़ाने के लिए इस त्यौहार पर कुछ सादिष्ट भोजन भी बनते हैं

आइए इन खास व्यवंजनों के बारे में जानें

मीठा पोंगल

ये एक मीठा दलिया है जो चावल और मूंग दाल से बनता है। इसके ऊपर इलायची और सूखे मेवे भी डाले जाते हैं

वेन पोंगल

ये व्यंजन चावल और पीली मूंग दाल से बनाया जाता है

रवा पोंगल

रवा और मूंग दाल से बनने वाला ये एक पोंगल का हेल्दी नाश्ता है

दही चावल

दही चावल, पोंगल त्यौहार पर बनने वाला एक लोकप्रिय भोजन है

लेमन राइस

ये डिश बनने में आसान और बहुत स्वादिष्ट होती है

Rajasthan Famous Food: राजस्थान के इन लजीज और चटपटे व्यंजनों का जरूर उठाएं लुफ्त

Advertisement
Next Article