For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन कलाकारों को 2021 में सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए मिला है नेशनल अवार्ड

11:10 AM Oct 21, 2023 IST | Kajal Jha
इन कलाकारों को 2021 में सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए मिला है नेशनल अवार्ड
Kriti Senon ने फिल्म मिमी एक सेरोगेट मदर का अविश्वसनीय किरदार निभा कर नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है।

 

Alia Bhatt को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके अभनय के लिए मिला है नेशनल अवार्ड
फिल्म पुष्पा - द राइज़ के लिए साउथ सुपरस्टार Allu Arjun को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Pankaj Tripathi ने फिल्म 'मिमी' में सपोर्टिंग रोल निभा कर ये दूसरा नेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिया है
सिंगर Shreya Ghoshal को उनका पांचवां नेशनल अवार्ड फिल्म 'Iravin Nizhal' के गाने 'Maayava Chaayava' के लिए मिला है
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×