Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

July OTT Releases: Romance, Crime, Comedy से भरपूर ये शो मचाएंगे धूम

03:54 PM Jun 29, 2025 IST | Arpita Singh

अगर आप भी ओटीटी लवर्स हैं और हर महीने नई वेब सीरीज और फिल्म का इंतजार करते हैं, तो जुलाई 2025 आपके लिए बहुत खास होने वाला है। इस महीने रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर कंटेंट की भरमार होगी। चलिए जानते हैं, कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में इस जुलाई ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।

Advertisement

 हेड ऑफ स्टेट

(2 जुलाई, प्राइम वीडियो)

इस महीने की शुरुआत होगी एक धमाकेदार हॉलीवुड फिल्म से, जिसका नाम है Head of State। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना साथ में नजर आएंगे। एक एक्शन-कॉमेडी थ्रिलर के रूप में पेश की जा रही ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर काफी चर्चा में है और भारतीय दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस

(4 जुलाई, Sony LIV)

अगर आप क्राइम थ्रिलर के फैन हैं तो ‘The Hunt’ आपके लिए है। यह वेब सीरीज 90 के दशक में हुई राजीव गांधी की हत्या पर आधारित है। इसे डायरेक्ट किया है नागेश कुकुनूर ने और इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगे अमित सियाल। ये सीरीज असली घटनाओं पर आधारित है और हर एपिसोड आपको सोचने पर मजबूर करेगा।

 आप जैसा कोई

(11 जुलाई, Netflix)

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे फातिमा सना शेख और आर. माधवन। एक अनकंवेंशनल लव स्टोरी को लेकर यह फिल्म रिलेशनशिप की जटिलताओं और इमोशनल कनेक्शन को बखूबी दिखाएगी। अगर आपको रिलेशनशिप बेस्ड ड्रामा पसंद हैं, तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

स्पेशल ऑप्स सीजन 2

(11 जुलाई, Disney Hotstar)

नीरज पांडे की मशहूर वेब सीरीज ‘Special Ops’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। केके मेनन एक बार फिर एजेंट हिम्मत सिंह के रूप में लौटेंगे। देशभक्ति, थ्रिल और हाई ऑक्टेन मिशन से भरी यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को सीट से बांध देगी।

वीर दास फूल वॉल्यूम

(18 जुलाई, Netflix)

कॉमेडी के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर लेकर आ रहे हैं नया कॉमेडी शो – ‘Veer Das: Full Volume’। यह शो आपको गुदगुदाएगा भी और सोचने पर मजबूर भी करेगा। वीर की खासियत है उनका ऑब्जर्वेशन और चुटीली बातें, जो इस शो में भी खूब देखने को मिलेंगी।

क्या है खास इस बार?

जुलाई में आ रहे ये शो और फिल्में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आ रहे हैं। एक ओर जहां प्रियंका चोपड़ा और जॉन सीना की इंटरनेशनल फिल्म है, वहीं दूसरी ओर देश की पॉलिटिक्स और इतिहास पर आधारित सीरीज हैं। साथ ही रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी भी हर हफ्ते ओटीटी पर आपकी स्क्रीन पर दस्तक देगी।

Advertisement
Next Article