W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Citadel Honey Bunny' की Screening पर इन स्टार्स ने की पंजाब केसरी से बातचीत, Samantha और Varun Dhawan की तारीफ

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ की स्क्रीनिंग सोमवार की शाम मुंबई में रखी गई. जिसमें सीरीज की टीम के अलावा कई बड़े सितारे शामिल हुए.

09:35 AM Nov 05, 2024 IST | Anjali Dahiya

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ की स्क्रीनिंग सोमवार की शाम मुंबई में रखी गई. जिसमें सीरीज की टीम के अलावा कई बड़े सितारे शामिल हुए.

 citadel honey bunny  की screening पर इन स्टार्स ने की पंजाब केसरी से बातचीत  samantha और varun dhawan की तारीफ

बीती रात मुंबई में Citadel Honey Bunny का स्क्रीनिंग इवेंट रखा गया। इवेंट को अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने स्टाइलिश अंदाज में अटेंड किया। समांथा का ड्रेस और निम्रत कौर का स्टाइल सभी को पसंद आया। वरुण धवन इवेंट की जान बन गए, हर कोई उनके और समांथा के काम की तारीफ कर रहा था। इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। स्टार्स के ग्लैमरस अवतार ने सभी को इम्प्रेस कर दिया। इस इवेंट में शामिल अन्य स्टार्स ने भी अपने फैशन सेंस से सबको इन्फ्लुएंस किया।

लाल गुलाब बनकर पहुंची निम्रत कौर

बीती रात मुंबई में अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का शानदार प्रीमियर हुआ जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस मौके पर अभिनेत्री निम्रत कौर ने सारी लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने रेड ड्रेस में हॉट एंट्री ली जिसने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी। निम्रत कौर कल रात सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन की सीरीज सिटाडेल हनी बनी देखने पहुंची थी। सीरीज देखने के बाद निम्रत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सिटाडेल की तारीफ भी की है।

‘मिर्जापुर’ की सफलता पर बोले Anjum Sharma

मिर्जापुर सीजन 3 की बहुप्रतीक्षित रिलीज के लिए तैयार, शो में शरद शुक्ला की भूमिका निभाने वाली अंजुम शर्मा ने एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की एक और सफल फ्रैंचाइज इनसाइड एज के लिए ऑडिशन देने के बारे में बताया। पीछे मुड़कर देखें तो, अभिनेता को अपनी किस्मत पर भरोसा करने की खुशी है और मिर्जापुर में अपने किरदार के लिए मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हैं।

The Family Man Season 3 को लेकर Sharib Hashmi ने दिया हिंट

‘द फैमिली मैन सीज़न 3’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जब Sharib Hashmi फैमिली मैन की रिलीज की तारीख के बारे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह अभी शूटिंग के बीच में है. हम शेड्यूल के एंड तक पहुंचने वाले हैं. शूटिंग के कुछ और दिन बाकी हैं. इसलिए हां, मुझे यह कहने की इजाजत नहीं है क्योंकि यह अमेज़ॉन का फैसला है कि यह कब रिलीज होगी, लेकिन अगर मेरा बस चले तो मैं अगले साल कहूंगा.”

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×