बनारस जाए तो भूलकर भी ये चीजें न लाएं अपने साथ, लग सकता है महापाप
बनारस जाए तो भूलकर भी ये चीजें न लाएं अपने साथ, लग सकता है महापाप

काशी को हिंदू मान्यताओं में मोक्ष नगरी कहा गया है

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस शहर की रचना स्वंय भगवान शिव ने की थी, ये महादेव के त्रिशूल पर टिका है

मान्यता है कि इस शहर में आने से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और उन्हें इस जीवन के बाद मोक्ष मिलता है

लेकिन ये भी ध्यान रखें कि जब आप भोलेबाबा की नगरी में जाएं तो आते हुए ये दो पवित्र चीजें घर न लेकर आएं। क्योंकि इससे आपक महापाप लग सकता है

ऐसी भी मान्यता है कि यहां जो भी जीव-जंतु अपने प्राण त्यागते हैं, वे जीवन मृत्यु के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होते हैं

ऐसे में यहां से गंगा जल कभी घर नहीं लाना चाहिए क्योंकि जल में भी जीव, जिवाणु या विषाण होते हैं, इन्हें आप काशी से दूर करते हैं

इसके अलावा गंगा जी की गीली मिट्टी या रेत भी यहां से घर नहीं लाना चाहिए। क्योंकि मिट्टी में भी सूक्ष्म जीव या जिवाणु विद्यमान होते हैं

इससे उन जीवों के मोक्ष के मार्ग में बाधा आती है, जिसके चलते में या पाप के भागी हो जाते हैं। किसी भी जीव को काशी से दूर करना महापाप है

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है

Join Channel