For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'उनके पास 112 करोड़ थे, कुछ नहीं कर सकता था', ऋषभ पंत को था पंजाब किंग्स का डर

नीलामी के दिन तनाव में थे पंत, पंजाब किंग्स से था डर

11:02 AM Jan 20, 2025 IST | Nishant Poonia

नीलामी के दिन तनाव में थे पंत, पंजाब किंग्स से था डर

 उनके पास 112 करोड़ थे  कुछ नहीं कर सकता था   ऋषभ पंत को था पंजाब किंग्स का डर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया। लेकिन इस फैसले के बाद खुद पंत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नीलामी के दिन वह बेहद तनाव में थे और उन्हें सबसे ज्यादा डर पंजाब किंग्स (PBKS) को लेकर था।

पंजाब किंग्स में जाने का था डर

ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “मेरी बस एक ही चिंता थी – पंजाब। उनका बजट इतना ज्यादा था कि अगर वे मुझे खरीदने की कोशिश करते, तो मैं कुछ नहीं कर सकता था। उनके पास 112 करोड़ रुपये थे, जबकि दूसरी सबसे ज्यादा रकम 82 करोड़ थी। जब श्रेयस अय्यर पंजाब में गए, तब मुझे राहत मिली कि अब मैं LSG में शामिल हो सकता हूं।”

CSK और PBKS के साथ जुड़ा था नाम

नीलामी से पहले खबरें आ रही थीं कि ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) या पंजाब किंग्स (PBKS) में से किसी एक टीम में मौका मिल सकता है। CSK के साथ उनका नाम इसलिए जोड़ा जा रहा था क्योंकि उनका एमएस धोनी के साथ अच्छा तालमेल है और कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी बना सकती है। दूसरी ओर, PBKS में पूर्व दिल्ली कैपिटल्स कोच रिकी पोंटिंग के होने के कारण चर्चा थी कि वह फिर से पंत के साथ काम करना चाहेंगे।

LSG ने बनाया नया कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, LSG ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस फैसले को लेकर कहा, “हमने पहले ही तय कर लिया था कि टीम ऋषभ पंत की लीडरशिप में खेलेगी। हमने पूरी टीम को उनकी कप्तानी को ध्यान में रखकर बनाया है।”

ऋषभ पंत के लिए नई शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत अब एक नई टीम के साथ नई चुनौती के लिए तैयार हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार पूरी तरह से उनके इर्द-गिर्द बनाई गई है, जिससे उन्हें कप्तानी में ज्यादा आजादी मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में वह LSG को कितनी सफलता दिला पाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×