For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Thin to Thick Hair: बालों की पतलेपन से परेशान हैं? तो ये घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं

09:28 AM Dec 05, 2024 IST | Priya Mishra
thin to thick hair  बालों की पतलेपन से परेशान हैं  तो ये घरेलू नुस्खा जरूर आजमाएं

वर्तमान समय में खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के बाल पतले हो रहे हैं। पतले बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई उपाय अपनाए जा सकते हैं जिनमें घरेलू उपाय भी शामिल हैं।

घरेलू उपायों जैसे मेथी का पानी, एलोवेरा, शिकाकाई, अंडे आदि का इस्तेमाल करके पतले बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

चलिए आपको बताते है पतले बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय क्या हैं।

लंबे और घने बालों के लिए नुस्खे में आपको कुछ खास प्राकृतिक सामग्रियां शामिल करनी हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच नीम के बीज, 1 चम्मच ब्राह्मी बीज,करी पत्ता, तिल के बीज और 1 चम्मच चावल लेकर इन सभी को अच्छे से मिला कर सूखा पाउडर बना लें।

अब इस पाउडर को नारियल तेल में मिलाएं और चाहें तो इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल भी डाल सकती हैं।

इस मिश्रण को 3 दिन तक धूप में रखें ताकि इसके सभी पोषक तत्व तेल में अच्छे से मिल जाएं। इसके बाद इस तेल को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं और फिर शैंपू और पानी से बाल धो लें।

लगभग 7 दिनों के भीतर आपको बालों में बदलाव दिखाई देने लगेगा -बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार हो जाएंगे।

यह नुस्खा बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और उन्हें घना बनाने में बेहद प्रभावी है। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से आपके बाल न केवल लंबे होंगे, बल्कि नए बाल भी उगने लगेंगे।

इस तेल से बालों को पोषण मिलता है, जिससे वे मजबूत और स्वस्थ बनते हैं। इसके साथ ही, यह बालों की खोई हुई शाइन भी वापस लाता है।

यह नेचुरल हेयर ऑयल नुस्खा बालों को पूरी तरह से पोषित करता है, जिससे वे सॉफ्ट, मैनेजेबल और हेल्दी बनते हैं। साथ ही, यह बालों को अंदर से मजबूत भी बनाता है, जिससे बाल टूटने की समस्या कम होती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×