For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस एक्टर ने फिल्म के लिए घटाया 26 किलो वजन, हाल देखकर रो पड़ी माँ

08:56 AM Mar 23, 2024 IST | Arpita Singh
इस एक्टर ने फिल्म के लिए घटाया 26 किलो वजन  हाल देखकर रो पड़ी माँ

बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के लिए पूरी जी जान से मेहनत करते है। फिल्म में भले की दर्शकों को एक्टर का एक किरदार नजर आता है, लेकिन उसके के लिए उन्हें अपना ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ता है। कभी फिल्म के लिए वजन बढ़ाना होता है, तो किसी में वजन कम करना होता है, ताकि दर्शक उनके किरदार को पसंद करें और वो फिल्म के केरेक्टर को जसटिफाय कर सके।

  • बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के लिए पूरी जी जान से मेहनत करते है।
  • फिल्म के केरेक्टर को जस्टिफाय करने के लिए कईं बार ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ता है।

रणदीप का नया ट्रांसफॉर्मेशन

रणदीप हुड्डा जल्द अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आएंगे। दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। दो दिन पहले अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गए था। वहीं अब उनके ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक खुलासा हुआ है। दो दिन पहले अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गए था। इस रोल के लिए अभिनेता ने अपना 26 किलो वजन घटाया था। इसका खुलासा एक्टर की बहन और डॉ. अंजलि हुड्डा ने किया है। बता दें, अंजलि हुड्डा बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं।

 

फिल्म की कास्ट में होंगी टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस

स्टॉरिकल बायोपिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' पर्दे पर इस 22 मार्च शुक्रवार को रिलीज हुई, ये फिल्म रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आएंगे। यह दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज होगी।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×