शिव जी की पक्की भक्त हैं ये अमेरिकन रैपर Raja Kumari, बताया 16 सोमवार का रखती हैं व्रत
अमेरिकी रैपर Raja Kumari शिव जी की भक्त, रखती हैं 16 सोमवार का व्रत
राजा कुमारी को पसंद है शिव तांडव
राजा कुमारी ने आगे बताया, ‘शिव तांडव हमेशा से एक ऐसा नृत्य रहा है, जिसे मैं बचपन से पसंद करती थी. शिव की तरह कपड़े पहनना और नृत्य करना हमेशा से मेरे जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैंने अपने बचपन में मिले ट्रेनिंग और बचपन की रचनाओं को भी इस एल्बम में शामिल किया है.’ राजा कुमारी ने इस एल्बम में संस्कृत छंदों का सही उच्चारण भी सुनिश्चित किया. उन्होंने इस बारे में कहा-‘ शब्दों को सही ढंग से बोलते हैं, तो एक अलग एनर्जी होती है.’
16 सोमवार का व्रत रखती हैं राजा कुमारी
राजा कुमारी ने ये भी बताया कि महाशिवरात्रि उनके लिए काफी खास है. उन्होंने कहा, ‘मैं महाशिवरात्रि पर ध्यान लगाती हूं और मुझे उससे बहुत एनर्जी मिलती है. मैं शिव और पार्वती की प्रेम कहानी से इंस्पायरड हूं, जिसने मुझे 16 सोमवार व्रत रखने के लिए इंस्पायर किया. मैं चाहती हूं कि ये एल्बम लोगों के उत्सव का हिस्सा बने.’